
अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर चोरी-छिपे कर रहा था ऐसा काम कि तभी...
नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को मार डाला। बाद में किसी को इस बात की भनक न लगे इसलिए उसने चुपके से पत्नी का दाह संस्कार करने चला गया। हालांकि पुलिस को जैसे ही इस बात यह पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई।
पुलिस का इस घटना के बारे में कहना था कि सुल्तानपुरी के रहने वाले नवीन अपनी पत्नी की मौत के बारे में हर बार बयान बदलता था। हर बार वह जो कहता था वह बात पिछली बार से बिल्कुल अलग होती थी।पुलिस को माामला जब अटपटा सा लगा तो 24 वर्षीय नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुछ समय पहले पांच-छह अन्य लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी कि एक औरत की मौत बड़ी ही संदिग्ध हालत में हुई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर जब पहुंची तब तक नवीन पत्नी का दाह संस्कार करने श्मशान पहुंच चुका था।
श्मशान घाट पर पुलिस ने पहुंचकर देखा कि लाश चिता पर जल रही है। पुलिस ने जल्द ही आग को बुझाकर बचे हुए अवशेषों को जब्त कर लिया गया। नवीन से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने कहा कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे बिजली का झटका लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल ली।
बता दें, नवीन की शादी आज से पांच साल पहले हुई थी। अब नवीन दो बच्चियों का बाप भी है।
पुलिस ने कहा कि नवीन को अपनी पत्नी पर प्रेमप्रसंग का संदेह था। उसे ऐसा लगता था कि उसकी बीवी का कहीं और चक्कर चल रहा है।
Published on:
23 Jul 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
