
अच्छी फोटो के चक्कर में बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर चढ़ गई लड़की, उसके बाद जानें हुआ कुछ ऐसा
नई दिल्ली। फोटो खिंचवाने का क्रेज आजकल कई लोगों की मौत का सबब बन रहा है। लोग बेहतरीन तस्वीर खिंचवाने में इतने खो जाते हैं कि उन्हें कुछ होश नहीं रहता। ऐसा कई बार हुआ है जब रोचक तस्वीरें खिंचवाने में लोगों की जानें गई हैं। हाल ही में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर मॉस्को ( Moscow ), रूस ( Russia ) से आई है जहां 15 साल की लड़की फोटो खिंचवाते समय भगवान को प्यारी हो गई।
एकातेरिना चेर्नोवा नाम की इस लड़की ने 90 फीट ऊंची एक बिल्डिंग पर खड़ी होकर आपकी दोस्त से सनसेट में उसकी एक तस्वीर लेने को कहा। एकातेरिना बिल्डिंग के सबसे ऊपरी माले पर खड़ी थी तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गई।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एकातेरिना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसी तरह एकातेरिना रूस की छठी युवा महिला बन गई जिसकी जान तस्वीर लेने के दौरान हुई। रूस में अब तक 5 युवाओं की जान सेल्फी लेने के दौरान गई है। एकातेरिना को उसके प्रियजनों ने श्रद्धांजलि दी। एकातेरिना एक सिंगर बनना चाहती थी। उसे तस्वीरें खिचवाने का बहुत शौक था।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर अपार्टमेंट की छत का दरवाज़ा किसने और कब खोला। रूस में इसी तरह के मामलों में, किशोरों ने कथित तौर पर ऊंची इमारतों की छतों पर अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर मौत हुई है। इसी तरह एक दूसरे केस में बिजली के सबस्टेशन में सेल्फी लेते समय एक युवा ज़िंदा जलकर मर गया था।
Published on:
13 Jun 2019 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
