मेड थीम के कपड़ों स्टाफ
यह अनोखा क्लीनिक जापान की राजधानी टोक्यो में अकीबा डेंटल क्लीनिक में स्थित है। यहां पर स्टाफ और डॉक्टरों की ड्रेस देखकर लगता नहीं कि ये किसी क्लनिक में काम करते है। अकीबा डेंटल क्लीनिक में स्टाफ को मेड थीम के कपड़ों काफी पसंद किया जा रहा है। जो मरीज डॉक्टर या अस्पताल का नाम सुनकर डर जाते है उनको ध्यान भ्टाकने के लिए यह मददगार साबित हुआ है।
समुद्र तट पर मौजूद हैं 6 करोड़ साल पुराने सीढ़ीनुमा पत्थर, डिजाइन देख हर कोई हैरान
मरीज़ों का डर कम करने की कोशिश
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार क्लीनिक में हाईजीनिस्ट इस तरह की मेड यूनिफॉर्म पहनी जाती है। क्लीनिक की डायरेक्टर डॉक्टर जोजी युकावा का कहना है कि कुछ लोग डेंटिस्ट के पास जाने से भी डरते हैं। बहुत से लोगों के मन में दांतों को फोबिया होता है। ऐसे में स्टाफ को अलग ड्रेस में देखकर वे आराम से अपनी परेशानी बता सकते है और इलाज करने में भी आसानी होती है।
ये है रहस्यमी कुआं, पानी की जगह निकली है रोशनी

कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं
सबसे खास बात यह है कि इस तरह के मेड यूनिफॉर्म वाले स्टाफ के लिए मरीजों से अलग से शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अजीबोगरीब कपड़ों में मौजूद स्टाफ से उनका अच्छा बन रहा है। इस तरह की सर्विस दांतों की व्हाइटनिंग, कैविटी ट्रीटमेंट और डेंटल क्लीनिंग के दौरान दी जाती है।