
Ladies cut off their fingers following the death of a loved one
नई दिल्ली। हमारी दुनिया अनेक विविधताओं से भरी हुई है। हम सभी इस बात से बहुत अच्छे से वाकिफ है कि दुनिया में हर जगह अलग- अलग परंपराएं है। कई जगह के रस्मों-रिवाज और परंपराएं इतनी अनोखी है जिनके बारे में सुनकर हम दांतो तले उंगली दबा लेते हैं।
ऐसी एक कबीला इंडोनेशिया ( Indoneisa ) में है जहां किसी कि मौत हो जाने पर कबीले कि महिलाओं की उंगली काट दी जाती है। कबीले कि ये बड़ी ही अनूठी परंपरा है कि किसी शख्स की मौत होने पर उस घर की ही किसी एक औरत की एक उंगली काट दी जाती है।‘दानी’ ( Dani ) कबीला पापुआ गिनी के तहत आता है और यहां करीब ढाई लाख आदिवासी रहते हैं।
इस पीछे बड़ा ही अजोबोगरीब तर्क दिया जाता है, वो ये कि औरत के द्वारा उंगली ( Finger ) का दान देने पर मरने वाला शख्स भूत बनकर परिवार को नहीं सताएगा। औरत की उंगली को कुछ घंटो के लिए कसकर बांध दिया जाता है ताकि वहां खून का प्रवाह रुक जाए।
इसके बाद तेज धारदार हथियार से उस उंगली को नाखून ( Nail ) तक काट दिया जाता है। इस कबीले में ऐसी कई औरतें हैं जिनकी एक दो नहीं बल्कि कई उंगलियां काट दी गई हैं। यहां रह रही कई बुजुर्ग औरतें तो ऐसी जो कि अपने हाथों की सारी उंगलियां गंवा चुकी हैं।
कबीले की इस परम्परा को निभाने के चक्कर में महिलाओं को असहनीय दर्द झेलना पड़ता है। हालांकि अब सरकार ने इस परंपरा को बंद कर दिया है और वहां की महिलाए अब हाथ की पूरी अंगुलियों के साथ जी सकेगी। लेकिन आज भी यहां कुछ लोग इस प्रथा का पालन करते है।
Published on:
27 Apr 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
