
viral video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों जानवरों ( Animals ) का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों भी इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो ने बड़ी धूम मचाई हुई है। इस वीडियो में बीच सड़क पर शेर और शेरनी को भिड़ते हुए देखा जा सकता है।
अगर कोई आपसे पूछे कि क्या कभी आपने शेर और शेरनी ( Lion-Lioness Fight ) के बीच जंग देखी है? तो आपका जवाब न ही होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी। ये वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर और शेरनी सड़क के बीच खड़े हैं और वो लड़ पड़ते हैं। दोनों दहाड़ मारने लगते हैं और अटैक ( Attack ) करने की कोशिश करने लगते हैं।
जब शेरनी दहाड़ मारना शुरू कर देती है, तो गुस्सैल शेर ( Lion ) शांत हो जाता है। शेरनी फिर सड़क किनारे शांती से बैठ जाती है और शेर उसके करीब आकर बैठ जाता है। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'घर-घर की कहानी... यहां भी ताकतवर शेर ने भी शेरनी के सामने हार मान ली।
इस वीडियो को नंदा ने 27 मई की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 2.5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स ( Likes ) और 40 से अधिक रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। वायरल वीडियो ( Viral Video ) पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियां भी दर्ज कराई है।
Published on:
27 May 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
