
दरियादिली दिखाकर 1 मिनट में 61 करोड़ का मालिक बना शख्स, भगवान को कहा शुक्रिया
नई दिल्ली: हम सभी को बचपन से ही सिखाया जाता है कि हमें हमेशा परोपकार करना चाहिए। हमारे बड़े-बुज़ुर्ग बचपन से ही हमें ये बातें सिखाते आए हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि परोपकार करने से उनपर भगवान की कृपा बनी रहती है। अब अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसमें एक शख्स को महज कुछ मिनटों में ही उसके परोपकार का फल मिल गया और वो 61 करोड़ से ज्यादा की रकम का मालिक बन गया।
आपको बता दें कि अमेरिका के साउथ कैरोलाइना में केसी मार्ट कंविनिएंश स्टोर में एक शख्स लाइन में लगकर लॉटरी के टिकट खरीद रहा था। इसी दौरान दूसरा शख्स वहां पर आता है और उसे कहता है कि वो उसे लाइन में अपने आगे लगा ले। आमतौर पर कोई शख्स किसी दूसरे को लाइन में नहीं लगने देता है लेकिन पहले से लाइन में लगे शख्स ने उसे अपने आगे लगने की इजाज़त दे दी।
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी लेकिन जिस शख्स ने अपने आगे दूसरे शख्स को लगने दिया था उसका जैकपॉट लग गया और उसने ईनाम में 61 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीत ली। शायद ये सब उसके परोपकार का ही नतीजा था तभी उसे महज एक मिनट में उसके अच्छे कर्मों का फल मिल गया।
इतनी भारी-भरकम रकम जीतने के बाद इस शख्स ने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया क्योंकि उसे लगता है कि ये सब उसके अच्छे कर्मों का नतीजा है और वो इस बात को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहता था।
Published on:
10 Mar 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
