24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हीलचेयर देखकर दुखी थी बेटी, फिर पिता को आया आईडिया और व्हीलचेयर को बना डाला…

हेली हॉक नाम की 7 वर्षीय लड़की एपिलेप्टिक कंडिशन से गुजर रही है। हेली के पिता ने उसकी व्हीलचेयर को पुलिस की कार बना दिया।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 03, 2019

police car

व्हीलचेयर देखकर दुखी थी बेटी, फिर पिता को आया आईडिया और व्हीलचेयर को बना डाला...

नई दिल्ली: कई बार कुछ बीमारियों की वजह से बच्चों को चलने फिरने में दिक्कत होने लगती है, ऐसे में माता-पिता उनके लिए व्हीलचेयर wheelchair ले आते हैं जिससे उन्हें कोई तकलीफ ना हो लेकिन ये व्हीलचेयर उन्हें बीमारी disease का एहसास करवाती है। लेकिन अमेरिका के एक पिता से अपनी बेटी का दर्द नहीं देखा गया और फिर उसने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उसे खूब सराहा जा रहा है।

65 साल की उम्र में चढ़ा डेटिंग का बुखार, शख्स ने बुक कर ली साल भर की स्कीम लेकिन फिर...

दरअसल यह मामला America के कोलोराडो का है जहां पर एक पिता ने अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए उसकी व्हीलचेयर को पुलिस की कार बना दिया। आपको बता दें हेली हॉक नाम की 7 वर्षीय लड़की एपिलेप्टिक कंडिशन से गुजर रही हैं, जिसकी वजह से उसकी आंखेंeyes और किडनी Kidney कमजोर हो गई हैं। ऐसे में उसे चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है और इसी वजह से हेली के पिता उसके लिए एक व्हीलचेयर ले आए थे।

VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू!

आपको बता दें कि जैसे ही हेली ने व्हीलचेयर देखी वो घबरा गयी लेकिन उसके पिता ऐसा नहीं चाहते थे और अपनी बेटी को खुश रखने के लिए उन्हें ऐसा आईडिया सूझा जिसकी वजह से अब वो सोशल मीडिया Social Media स्टार बन गए हैं। आपको बता दें कि हेली के पिता ने उसकी व्हीलचेयर को पुलिस की कार बना दिया दरअसल हेली बड़ी होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी ऐसे में उसके पिता ने व्हीलचेयर को पुलिस कार की शक्ल दे दी साथ ही हेली को पुलिस की ड्रेस भी दिलाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं दो VIDEO, एक में दिखी पुलिस की निष्ठा, एक में मंत्री जी की बहन...

जहां पहले हेली काफी उदास रहती थी वहीं पुलिस वाली कार पाकर वो काफी खुश हो गयी और अब वो काफी एक्टिव रहती है क्योंकि उसे अपनी कार चलाने में काफी मज़ा आता है साथ ही अब उसके पास पुलिस की वर्दी भी है जिसे पहन कर वो पुलिस अफसर Police Officer बन जाती है।