
Man Delivers Resume To Boss As Zomato Delivery Boy In Box Of Pastries
मौजूदा समय में नौकरी ढूंढना काफी मुश्किल काम हो गया है। कॉम्पटीशन के इस दौर में जब तक कोई जान पहचान ना हो तब तक आप सही जगह अपना रिज्यूमे तक नहीं पहुंचा पाते हैं। कई रेज्यूमे तक सही जगह पहुंचने से पहले ही डस्टबिन में चले जाते हैं तो वहीं मेल पर भी इन्हें सीधे ट्रेश में डाल दिया जाता है। लेकिन एक शख्स ने अपने बॉस तक अपना बायोडेटा पहुंचाने के लिए अनूठा तरीका निकाला। वो Zomato का डिलीवरी बॉय बन गया और पेस्ट्री के डिब्बे में अपना Resume बॉस तक पहुंचा दिया।
यही नहीं अपने रेज्यूमे को पहुंचाने के साथ ही उसने इस पर कुछ ऐसा लिखा कि, जानकर आप भी कहेंगे वाह!
मौजूदा समय में एक पोस्ट के लिए हजारों आवेदन आ जाते हैं, ऐसे में ज्यादातर रिज्यूमे कबाड़ में ही फिक जाते हैं। ऐसे में मनपसंद नौकरी पाने के लिए सिर्फ टैलेंटेड होना जरूरी नहीं बल्कि थोड़ा स्मार्ट भी बनना पड़ता है।
कुछ ऐसा ही एक शख्स ने अच्छी जॉब हासिल करने के लिए किया। दरअसल अपने बॉस तक अपना रिज्यूमे पहुंचाने के लिए ये शख्स जोमेटो का डिलीवरी बॉय बन गया। इस शख्स का नाम अमन खंडेलवाल है।
यह भी पढ़ें - दुखी और आलसी लोगों के लिए बंपर भर्ती, नौकरी का विज्ञापन देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इसने ऑफिस के बॉसेस का ध्यान आकर्षित करने के लिए जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की तरह कपड़े पहने और हाथ में पेस्ट्री का डिब्बा लेकर उसे हर ऑफिस के हेड तक डिलीवर करवाया।
पेस्ट्री के इस बॉक्स में उसने अपना रेज्यूमे डाल दिया। खास बात यह है कि, अपने इस क्रिएटिव आइडिया को उसने ट्वीट के जरिए लोगों से साझा भी किया। उसने ट्विटर पर अपनी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के कपड़ों वाले लुक के साथ पेस्ट्री के डिब्बे की एक तस्वीर और उस पर लिखा संदेश भी साझा किया।
क्या लिखा था मैसेज?
इस बॉक्स पर मैसेज लिखा था कि, कई रिज्यूमे कचरे के डिब्बे तक जाकर खत्म हो जाते हैं। मेरा आपके पेट में है। साथ ही कैप्शन में उसने लिखा कि मैंने अपना रिज्यूमे जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के ड्रेस में बेंगलुरु के कई स्टार्टअप्स में पहुंचाया। क्या ये @peakbengaluru moment है?
यह भी पढ़ें - बुजुर्गों के लिए बनाई कमाल की तकनीक, गिरने पर भी चोट नहीं लगेगी, वायरल हो रहा वीडियो
Updated on:
04 Jul 2022 04:45 pm
Published on:
04 Jul 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
