
पोलिंग बूथ पर ही नाचने लगा कश्मीरी शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो गया, इस दौरान 20 राज्यों में चुनाव हुए लेकिन इस दौरान जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) के बारामुला के बांदीपुरा से एक शख्स का वीडियो ( Video ) सामने आया है जो आपको भी खुश कर देगा।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप मतदान के महत्त्व को समझ सकते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे करने गया एक शख्स पोलिंग बूथ पर ही नाचना शुरू कर देता है।
इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े हुए हैं तभी वहां पर एक शख्स नाचना शुरू कर देता है। यह शख्स मतदान से इतना ज़्यादा खुश है कि उसे अपने आस-पास खड़े हुए लोगों से कोई मतलब नहीं है और वो तो बस अपनी धुन में नाच रहा है।
इस शख्स का वीडियो social media पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और आपको इसे देखने के बाद काफी ख़ुशी होगी। देश में जहां कुछ लोग अपने मतदान का इस्तेमाल नहीं करते हैं वहीं ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अपना वोट ( vote ) देने में ख़ुशी महसूस होती है।
Published on:
12 Apr 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
