
Man Wait For Wife Coming Home From Hospital After 6 Months Video Viral
प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता वो हमेशा जवां रहता है। यानी उम्र कोई भी हो प्यार का एहसास जवां ही रहता है। रिश्ता कोई भी प्यार को लेकर फीलिंग कुछ खास ही होती हैं। ऐसे ही प्यार की एक झलक इन दिनों सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही है। दरअसल जब आप किसी से प्यार करते हों, लेकिन किसी कारण से आपका प्यार आप से जुदा हो जाए और कुछ समय के बाद आपको फिर मिले तो आपकी फीलिंग्स कैसी होगी? कुछ ऐसा ही एहसास एक बुजुर्ग शख्स को हुआ, जो अपनी पत्नी के 6 महीने बाद अस्पताल से लौटने पर साफ देखने को मिला। उनके इस एहसास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जब आप किसी से प्यार करते हैं तो ऐसे में कुछ पल अपने प्यार से अलग होना या जुदा होना बर्दाश्त से बाहर होता है। जुदाई का ऐसा ही दर्द एक बुजुर्ग शख्स पर देखने को मिला।
एक वीडियो जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहा है जो 6 महीने बाद अस्पतालसे घर लौट रही थी।
यह भी पढ़ें - कंपनी की अनूठी पॉलिसी, तीसरे बच्चे के जन्म पर कर्मचारी को मिलेगी एक साल की छुट्टी और 11 लाख रुपए
पत्नी के इंतजार में बेचैन पति
बुजुर्ग शख्स परिवार से पता चलता है कि उसकी पत्नी पूरे 6 महीने बाद अस्पताल से डिसचार्ज होकर घर लौट रही है। इस बात से वो काफी उत्साहित है औऱ खुश। लेकिन प्यार से जुदाई के बाद मिलने की चाह में बुजुर्ग के लिए इंतजार करने बहुत कठिन हो गया है। उसकी यही बेचैनी इस वीडियो में दिख रही है।
बुजुर्ग शख्स इतना खुश हो जाता है कि गेट के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ जाता है और उसका इंतजार करने लगता है। उसके अंदर बेचैनी साफ नजर आ रही है और वो बार-बार रास्ते की ओर देख रहा है। ये वीडियो आपको भावुक भी कर देगा। बुजुर्ग शख्स की बेसब्री और एक टक-टकी लगाए अपनी पत्नी का इंतजार करना आपका दिल छू लेगा।
जैसे ही एम्बुलेंस की लाइट नजर आती है वो हड़बड़ाकर उठने की कोशिश करने लगता है। जब पत्नी को एम्बुलेंस से उतारकर स्ट्रेचर के जरिए अंदर ले जाने लगते हैं तो वो उससे वहीं बातें करने लगता है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।वीडियो के अंत में वो पत्नी के बगल में ही बैठा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े - 700 साल पुराने पवित्र पेड़ के नीचे महिला ने खिंचवाई अश्लील फोटो, जानिए फिर क्या हुआ
Published on:
10 May 2022 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
