8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महिला पुलिस ऑफिसर को देखकर गिरफ्तार करने की माँग करते हैं लोग, जानिए वजह

इस दुनिया में हर व्यक्ति पुलिस से बचकर रहना चाहता है। कोई भी यह नहीं चाहता कि उसे पुलिस गिरफ्तार करें। पर एक महिला पुलिस ऑफिसर ने यह दावा किया है कि लोग उससे खुद गिरफ्तार होने की माँग करते हैं।

2 min read
Google source verification
sandra_rose_calzone.jpg

Sandra Rose Calzone

पुलिस का नाम जब भी लिया जाता है, हर कोई घबराकर पुलिस से बचने की कोशिश में लग जाता है। इस दुनिया में हर कोई पुलिस से बचकर रहना चाहता है। अपराधी हो या सीधा-साधा इंसान, पुलिस के चक्कर में कोई भी नहीं पड़ना चाहता। पुलिस की कार का सायरन सुनकर ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लोगों में पुलिस का एक खौफ होता है। पर दुनिया में एक ऐसी पुलिस ऑफिसर भी है, जिसका लोगों में खौफ नहीं है। बल्कि लोग खुद इस महिला से उन्हें गिरफ्तार करने की माँग करते हैं।

आदमी करते हैं गिरफ्तार करने की माँग

सैंड्रा रोज़ कैलज़ोन नाम की महिला पुलिस ऑफिसर ने कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी है। सैंड्रा ने बताया कि कई आदमी खुद उससे गिरफ्तार होने की माँग करते हैं। और वो भी बिना किसी जुर्म के। साथ ही अपराधी भी आसानी से गिरफ्तार होने के लिए तैयार हो जाते हैं।


यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर इस शख्स ने की भविष्यवाणी - इंसानों और एलियंस में इस साल होगा युद्ध

क्यों करते हैं ऐसी माँग?

दरअसल सैंड्रा टिकटॉक पर अपने मिडल नेम रोज़ के साथ bigrose.22 यूज़रनेम से अकाउंट चलाती है। इस पर ही उसने अपनी पुलिस की यूनिफॉर्म में फोटो भी शेयर की है। इन फोटो को देखकर लोगों को लगता ही नहीं कि वह एक पुलिस ऑफिसर है। इसकी वजह है सैंड्रा रोज़ का अट्रैक्टिव होना। ब्रूनेट हेयर और ब्लू आँखों वाली सैंड्रा रोज़ के लुक्स को देखकर लोग काफी प्रभावित होते हैं।

ये आदमी उसकी फोटोज़ को तो पसंद करते हैं ही, साथ ही उससे उनको गिरफ्तार करने की माँग भी करते हैं। ये आदमी सैंड्रा रोज़ के पुलिस लुक के साथ कैज़ुअल लुक को भी काफी पसंद करते हैं।

काम में भी होती है आसानी

सैंड्रा रोज़ ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि उसके अट्रैक्टिव होने से उसे काम में भी आसानी होती है। जिन लोगों ने अपराध किया होता हैं, वो भी आसानी से सैंड्रा रोज़ के सामने इसे कबूल कर लेते हैं।


यह भी पढ़ें- मगरमच्छ ने किया ड्रोन का शिकार, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Viral Video