
Sandra Rose Calzone
पुलिस का नाम जब भी लिया जाता है, हर कोई घबराकर पुलिस से बचने की कोशिश में लग जाता है। इस दुनिया में हर कोई पुलिस से बचकर रहना चाहता है। अपराधी हो या सीधा-साधा इंसान, पुलिस के चक्कर में कोई भी नहीं पड़ना चाहता। पुलिस की कार का सायरन सुनकर ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लोगों में पुलिस का एक खौफ होता है। पर दुनिया में एक ऐसी पुलिस ऑफिसर भी है, जिसका लोगों में खौफ नहीं है। बल्कि लोग खुद इस महिला से उन्हें गिरफ्तार करने की माँग करते हैं।
आदमी करते हैं गिरफ्तार करने की माँग
सैंड्रा रोज़ कैलज़ोन नाम की महिला पुलिस ऑफिसर ने कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी है। सैंड्रा ने बताया कि कई आदमी खुद उससे गिरफ्तार होने की माँग करते हैं। और वो भी बिना किसी जुर्म के। साथ ही अपराधी भी आसानी से गिरफ्तार होने के लिए तैयार हो जाते हैं।
क्यों करते हैं ऐसी माँग?
दरअसल सैंड्रा टिकटॉक पर अपने मिडल नेम रोज़ के साथ bigrose.22 यूज़रनेम से अकाउंट चलाती है। इस पर ही उसने अपनी पुलिस की यूनिफॉर्म में फोटो भी शेयर की है। इन फोटो को देखकर लोगों को लगता ही नहीं कि वह एक पुलिस ऑफिसर है। इसकी वजह है सैंड्रा रोज़ का अट्रैक्टिव होना। ब्रूनेट हेयर और ब्लू आँखों वाली सैंड्रा रोज़ के लुक्स को देखकर लोग काफी प्रभावित होते हैं।
ये आदमी उसकी फोटोज़ को तो पसंद करते हैं ही, साथ ही उससे उनको गिरफ्तार करने की माँग भी करते हैं। ये आदमी सैंड्रा रोज़ के पुलिस लुक के साथ कैज़ुअल लुक को भी काफी पसंद करते हैं।
काम में भी होती है आसानी
सैंड्रा रोज़ ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि उसके अट्रैक्टिव होने से उसे काम में भी आसानी होती है। जिन लोगों ने अपराध किया होता हैं, वो भी आसानी से सैंड्रा रोज़ के सामने इसे कबूल कर लेते हैं।
Published on:
23 Jan 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
