
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों जानवरों के कई वीडियो सुर्खियां बटोर रहे होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में खूब छाया हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक हथिनी अपने बच्चे को नाले से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करती हुई दिखाई दे रही है।
एक हथिनी का बच्चा जब सड़क किनारे नाले में गिर जाता है तो उसकी मां उसे वहां से निकालती है। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) सुशांत नंदा ( Susanta Nanda ) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मां अपने प्यार को रिकवर करते हुए...
यह वाकया तब हुआ जब हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ रास्ते से गुजर रहा था। इसी बीच रास्ते में वो सड़क ( Road ) किनारे एक बड़े से नाले में गिर गया। इसके बाद उसकी मां ने छोटे हाथी को जैसे तैसे नाले से बाहर निकाला।घटनास्थल पर मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बनाने में मशगूल थे।
सोशल मीडिया पर वायरल ( Viral ) हुए वीडियो में लोगों की काफी आवाज ( Sound ) भी आ रही है। हालांकि यह अभी तक नहीं पता चल पाया कि आखिर ये वीडियो किस जगह का है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
Published on:
08 May 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
