14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमशुदा गाय ने पुलिस की नाक में किया दम, दिखते ही हो जाती है गायब

साउथ फ्लोरिडा ( South Florida ) में एक गाय ( Cow ) पुलिस के जी का जंजाल बनी गाय ( Cow ) को तलाशने के लिए पुलिस ( Police ) को ट्वीटर पर मांगनी पड़ी मदद

less than 1 minute read
Google source verification
Mystery cow

Mystery cow

नई दिल्ली। अक्सर लोगों को आपने पुलिस स्टेशन ( Police Station ) जाते तब देखा होगा जब उनका कोई करीबी लापता हो गया हो या फिर उन्हें किसी तरह की कोई दूसरी शिकायत दर्ज करानी पड़े। लेकिन आजकल फ्लोरिडा पुलिस एक अजीब घटना की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है।

कोरोना की वजह से बंदरों में छिड़ा महाभारत, वीडियो देखते ही कांप जाएगी रूह

दरअसल यहां एक गाय ने पुलिस को नाकों चने चबवा दिए है। अब जब आप इस वाकये के बारे में सुनेंगे तो आपका हैरान होना भी तय है। एक गाय बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रही है। साउथ फ्लोरिडा ( South Florida ) में एक गाय ( Cow ) कई दिनों से गुमशुदा है।

पिछले एक हफ्ते से पुलिस ( Police ) गाय की तलाश में जुटी हुई है। गाय ने पुलिस की नाक में इस कद्र दम कर रखा है कि पेमब्रोक पाइंस पुलिस डिपार्टमेंट गाय को ट्विटर पर लोगों से गाय ढूंढने के लिए मदद मांगनी पड़ी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मादा गाय, भूरे रंग की है और सफेद है।

कोरोना वायरस: लाशों को दफनाने के लिए ईरान ने फुटबॉल मैदान जितनी बड़ी कब्र खोदी, सैटेलाइट में कैद हुई भयावह फोटो

इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है कि ये दिखते ही गायब होने वाली, बाड़ कूदने में माहिर है और इसे तालाब में पड़े रहने में मजा आता है। लेकिन इसे सड़क पर घूमना पसंद है। कृप्या आप सब गाड़ी चलाते समय सावधान बरते। जबकि गाय पर चलते हुए हिंसा करने और पुलिस को चकमा देने का आरोप लगा है।