
नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया Brothers Day मना रही है। National Brothers Day हर साल की 24 मई को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को भाइयों के प्यार और समर्पण के प्रति जागरूक करना है। यह दिन भाईयों को समर्पित होता है।
National Brothers Day की शुरुआत अमेरिका के रहने वाले सी डैनियल रोड्स अलबामा ने की थी। उन्होंने ये दिन अपने भाई के लिए मनाया था। जिसने उनकी एक पिता की तरह देखभाल की थी। इसके बाद से लोग Brothers Day मानाने लगे। इस दिन लोग अपने भाइयों से प्रेम व्यक्त करने के लिए उनको तोहफे देते हैं। उनके लिए सोशल मीडिया पर प्रेम भरे पोस्ट करते हैं या अन्य तरीकों से भी उन्हें खास महसूस करवाते हैं। अगर आप भी अपने भाई को स्पेशल विश देना चाहते हैं तो आप इन विशेज को भेकर उन्हें स्पेशल बता सकते हैं
1- मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है
2- मां मुझे ममता देती है,
पिता अनुशासन सिखाता है,
खुलकर कैसे जीना है भाई मुझे बताता है।
3- जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
4- मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
5- राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को मिले थे कन्हाई
ऐसे ही इस जन्म में मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।
Published on:
24 May 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
