
Wastewater
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) अब अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के कई स्टेट कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस से 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अब मैसाचुसेट्स ( Massachusetts ) स्टेट में कोरोना के कुल 18,941 मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच एक और बुरी खबर लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। दरअसल बायोटेक स्टार्टअप बायोबॉट एनालिटिक्स ने अपनी एक स्टडी में पाया है कि मैसाचुसेट्स में अर्बन ट्रीटमेंट फैसिलिटी में गंदे पानी का ठीक से ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है।
इस स्टार्टअप के शोधकर्ताओं ( Researchers ) ने वहां पानी का टेस्ट किया। जिसमें बताया गया है कि इस टेस्ट में उन्हें कोराना वायरस होने का पता चला है। इसके बाद रिसर्चर्स का कहना है कि इस गंदे पानी का ठीक से निपटान नहीं होने की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।
डॉक्टरों की एक टीम ने अर्बन ट्रीटमेंट फैसिलिटी में पानी की जांच 18 से 25 मार्च के बीच की थी। इस जांच में उन्हें वायरस मिले। इससे कोरोना वायरस से ज्यादा लोगों के संक्रमण की आशंका जताई गई है। इसके बाद शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जितनी संख्या बताई जा रही है, उससे यह कहीं ज्यादा हो सकती है।
आपको बता दें कि पूरे अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया है। मैसाचुसेट्स में कोरोना से अब तक 503 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि स्टेट में कोरोना के कुल 18,941 मामले सामने आ चुके हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
Published on:
11 Apr 2020 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
