
Optical Illusion Can You Find Out A Butterfly, Bat And Duck From This Brainstorming Picture
कई बार हम जो देखते हैं तो वो होता नहीं है, लेकिन जो होता है वो पहली नजर में दिखाई नहीं देता है। इसी को कहते हैं आंखों का भ्रम यानी ऑप्टिकल इल्यूजन। ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पसंद की जा रही हैं। इन तस्वीरों में आप ना सिर्फ दिमाग की जबरदस्त कसरत होती है, बल्कि आप अपना आईक्यू लेवल और यहां तक की पर्सनालिटी के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं। इसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है, इस तस्वीर में आपको तीन जानवरों को ढूंढकर दिखाना है।
इस तस्वीर में आपको एक प्यारी सी फैमिली दिखाई दे रही होगी। लेकिन इसी तस्वीर में तीन पक्षी भी छिपे हुए हैं। इन पक्षियों को ढूंढना ही आपका टास्क है। खास बात यह है कि इस टास्क को पूरा करने में 99 फीसदी लोग ही फेल हो गए।
दरअसल इस तस्वीर को देखने में ज्यादातर लोग गज्जा खा जाते हैं। क्योंकि इसमें जो पक्षी छिपे हैं उनको ढूंढना इतना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर आप 6 सेकेंड में इन पक्षियों को खोज निकालते हैं तो आप भी उन 1 फीसदी लोगों में शामिल हो जाएंगे जो ये कारनामा कर चुके।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं पूरे 6 जानवर, 6 सेकेंड से भी कम समय में खोज लिया तो आप बना लेंगे रिकॉर्ड
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में कुल तीन पक्षी छिपे है। एक बतख, एक चमगादड़ और एक तितली को आपको ढूंढ निकालना है।
तस्वीर का चैलेंज पूरा करने के लिए आपको इस तस्वीर को बारीकी से देखना होगा। जब आप बारीकी से देखेंगे को तो आपको हल मिल जाएगा।
अगर अब भी आपको अपने सवाल का जवाब नहीं मिला है तो घबराइए मत इस काम में हम आपकी मदद कर देते हैं। नीचे दी गई तस्वीर में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
दरअसल इन तीनों पक्षियों को लाल घेरे में लिया है। ऐसी ही और भी तस्वीरें हम पत्रिक डॉट कॉम पर प्रकाशित करते रहते हैं। अगर आपको ये ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर पसंद आई तो आप लगातार वेबसाइट के साथ बने रहिए।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस Halloween Party में छिपा है चोर, सात सेकेंड में खोज लिया तो आपके पास है जासूस जैसी नजर
Published on:
02 Sept 2022 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
