
Optical Illusion Can you spot the thief in this Halloween party In seven seconds
पार्टियां ऐसे मौके होते हैं जब लोग एक साथ आते हैं और अच्छा समय बिताते हैं। लेकिन ऐसी ही पार्टी में अगर कोई चोर घुस आए तो खुशी और मौज का ये वक्त बेकार हो जाता है। आप सोच रहे होंगे कि पार्टी और चोर की बात क्यों हो रही है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। ये तस्वीरें आपके दिमाग की कसरत तो कराती ही हैं, साथ ही आपके आईक्यू लेवल का टेस्ट भी बखूबी लेती हैं। आपको ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर दिखा रहे हैं, इस तस्वीर में हॉलोविन पार्टी चल रही है, लेकिन इस पार्टी में घुस आया है एक चोर।
हॉलिवीन पार्टी में जहां लोग नकाब पहनकर पहुंचे हैं, वहीं मस्ती के इस माहौल में एक चोर भी घुस आया है। आपको पहली नजर में चोर दिखाई नहीं देगा, लेकिन अगर आपके पास जासूस जैसी नजरें होंगी तो आप जरूर इस चोर को ढूंढ निकालेंगे।
सात सेकेंड में ढूंढना है चोर
इस तस्वीर में चल रही हॉलोविन पार्टी में मौजूद चोर ढूंढ को ढूंढने के लिए आपके पास सात सेकेंड का वक्त है। इतने समय में अगर आपने चोर को खोज लिया तो आप कह सकते हैं कि आपके पास जो नजरें हैं वो जासूस से कम नहीं है। यानी आपकी नजरों से बचना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं पूरे 6 जानवर, 6 सेकेंड से भी कम समय में खोज लिया तो आप बना लेंगे रिकॉर्ड
तय समय में दिया हुआ आपका जवाब ये भी बताता है कि, आप चीजों को बारीकी से परखते हैं। ये आपकी सोच को भी दर्शाता है।
आप देख सकते हैं एक कॉस्ट्यूम पार्टी है और पार्टी में लोग अच्छी संख्या में शामिल हो रहे हैं। पार्टी की थीम की प्रकृति के कारण लोग विभिन्न प्रकार की वेशभूषा के साथ आए हैं।
आप देख सकते हैं कि उनमें से कुछ भूतों की तरह कपड़े पहने हुए हैं, कुछ सुपरहीरो की तरह कपड़े पहने हुए हैं और कुछ जासूसों के रूप में तैयार हैं। अन्य पोशाक पैटर्न जो देखे जा सकते हैं वे जानवरों के हैं, कोई भैंस के सिर के साथ आया है जबकि कोई पक्षी के रूप में आया है।
डिस्प्ले पर तरह-तरह के फैंसी कॉस्ट्यूम हैं। लेकिन उन्हीं सबके बीच आपका जवाब और पार्टी में मौजूद चोर छिपा हुआ है। ध्यान से देखें और आप हार्ले क्विन और एक निंजा को देख सकते हैं। इस निंजा के पास ही एक महिला खड़ी है जो उसकी जेब से कुछ चुरा रही है। यही है इस पार्टी का असली चोर।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: गिरगिट में छिपे हुए 'दो राज', गिद्ध जैसी है नजरें तो 9 सेकेंड में ढूंढकर दिखाएं
Published on:
01 Sept 2022 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
