6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: देखते हैं कितना अच्छा है आपका IQ लेवल, 10 सेकेंड में ढूंढकर दिखाएं इस तस्वीर में छिपी 8 चीजें

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लोगों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही हैं। दिमागी कसरत के साथ ये तस्वीरें आईक्यू लेवल टेस्ट करने में मददगार साबित हो रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में आपको छिपी हुई 8 चीजें खोज निकालना है।

2 min read
Google source verification
Optical Illusion News Can You Sopt 8 Hidden Objects in Mountain climbing Image

Optical Illusion News Can You Sopt 8 Hidden Objects in Mountain climbing Image

पहेलियां हल करने में आपका मन लगता है या आपका शौक है तो आपके लिए इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। इन तस्वीरों में आपको ना सिर्फ दिमाग ज्यादा तेज गति से चलाना होता है बल्कि इसमें आपके आईक्यू लेवल का भी बखूबी टेस्ट हो जाता है। ऐसी ही एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर में से आपको छिपी हुई 8 चीजें खोज निकालनी हैं। खास बात यह है कि इसे खोजने के लिए आपके पास हैं सिर्फ 10 सेकेंड। यही है असली चैलेंज। अगर आपके पास गिद्ध जैसी नजरें हैं तो आप इसे तुरंत ढूंढ निकालेंगे। पहली नजर में देखें तो इस तस्वीर में एक इंसान और उसके पीछे एक बड़ा सा पहाड़ दिखाई दे रहा है।

यही नहीं इस पहाड़ के आगे कुछ पर्वतारोही भी हैं जो अपने कंधों पर सामान लेकर चल रहे हैं। पहाड़ और पर्वतारोहियों की इस सामान्य सी दिखने वाली तस्वीर में कुछ आकृतियां छिपी हुई हैं जिन्हें आपको खोजना है।

इन आठ चीजों को आपको खोजना है
इस तस्वीर में जिन आठ चीजों को आपको खोजना है उसमें मोमबत्ती,दिल, छाता, किताब,बोतल, मगरमच्छ, पंख और पीयर की आकृति छुपी हुई है।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: समुद्र किनारे बैठे हैं चार जानवर, दावा है सिर्फ गिद्ध जैसी नजर वालों को ही दिखे

अगर गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि तस्वीर में सामान्य सी दिखने वाली चीजों में ये आकृतियां छिपी हैं। बस जरूरत है पैनी नजर की जिससे आप इस चुनौती को तय समय में पूरा कर लेंगे।

अगर तय समय में भी आप चीजों को नहीं ढूंढ पाए तो घबराइए मत। इनको ढूंढने में हम आपकी मदद कर देते हैं।


यहां छिपी हैं ये आठ चीजें
1. मोमबत्ती - मोमबत्ती चित्र के केंद्र में पहाड़ों में छिपी हुई है
2. दिल- चित्र में पर्वत पर्वतारोही के सिर के ऊपर हृदय छिपा है
3. छातरी - छवि के दाईं ओर पहाड़ में छाता छिपा है
4. किताब - पुस्तक एक पर्वतारोही के बैग में छिपी हुई है
5. बोतल - तस्वीर में दो पर्वतारोहियों के बीच बोतल छिपी हुई है
6.मगरमच्छ - चित्र के शीर्ष केंद्र में पहाड़ों में मगरमच्छ छिपा है
7.नाशपाती- नाशपाती पर्वतारोही के बाएं कान में छिपा है
8.पंख - पर्वत पर्वतारोही के दाहिने कान के नीचे पंख छिपा है

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपी है हीरे की अंगूठी, पैनी नजर वाले सिर्फ 1 फीसदी लोग ही खोजने में रहे सफल