
Owls Party
नई दिल्ली। जब कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है, तब उल्लूओं ( Owls ) ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई उन्हें देखकर जलने लगा। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ उल्लुओं की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटो में उल्लू पानी में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन उल्लुओं की मौज देखकर इंटरनेट ( Internet ) पर लोग खूब मजे ले रहे है! जहां एक ओर कोरोना ( Coronavirus ) संकट की वजह से इंसान अपने घरों में कैद है वहीं पशु-पक्षी ( Animals-Birds ) इस वक़्त भरपूर आनंद उठा रहे हैं। लॉकडाउन ( Lockdown ) में लोगों के घरों में कैद रहने की वजह से इंसानी दुनिया का पहिया रूका हुआ है।
जिस वजह से दुनियाभर में पशु-पक्षी बेफिक्र होकर इधर-उधर घूम रहे हैं। जब पब्लिक ने इन उल्लुओं को ‘पूल पार्टी’ ( Pool Party ) करते देखा तो उनमें वे खुद को तलाशने लगे। कईयों ने इन उल्लुओं को किस्मत वाला बताया, तो कुछ उनसे जलने लगे। उल्लुओं ने यार्ड में रखे पानी से भरे टब को अपना ‘पूल’ बना लिया।
ट्विटर यूजर @mrsdrpeepo ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘इन 6 नन्हे उल्लुओं के परिवार ने मेरे दोस्त ( Friend ) के बैकयार्ड को अपना बना लिया? उल्लुओं की पूल पार्टी??? उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर लोग हजार से ज्यादा लोगों ने तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल ( Viral ) हो रही इन फोटो ( Photo ) को देखकर हर कोई इन उल्लुओंं के एक्सप्रेशन ( Expression ) को बड़े करीब से देख रहे हैं। छोटे-छोटे प्यारे उल्लुओं के कमाल के एक्सप्रेशन्स देखकर कहीं लोग खुश हो उठें।
Published on:
28 May 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
