
नई दिल्ली। भारत में राधे मां ( Radhe Maa ) के जलवों से कौन वाकिफ नहीं है। अगर आप सोच रहे हैं कि आए दिन मीडिया में कई तरीकों से सुर्खियां बटोरने वाली राधे मां इकलौती हैं तो आप गलत हैं। राधे मां की तरह एक और शख्स है जो कुछ-कुछ राधे मां के पद चिन्हों पर चलता है। नारंगी रंग की दुल्हन का लिबास पहने, भारी-भारी ज़ेवर और बड़ी-बड़ी नारंगी दाढ़ी लिए ये शख्स अलग सा ही दिखता है। पाकिस्तान ( Pakistan ) के सिंध प्रांत ( Sindh ) का रहने वाला ये शख्स खुद को धर्मगुरु बताता है। बिलकुल शादी के मंडप की तरह सजे इसके दरबार में ये लोगों को इस्लाम की शिक्षा देता है।
इस धर्मगुरु के अनुयायी इसे "बाबा दुल्हन वाली सरकार" ( baba dulhan wali sarkar ) बुलाते हैं। इस धर्मगुरु का एक वीडियो सामने आया है जो पिछले साल का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग बाबा पर पैसे लुटा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन का लिबास पहने इस शख्स को रावलपिंडी के रेशम गली में कई बार देख जा चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग बाबा को पैसे चढ़ाकर दुआ लेते नज़र आ रहे हैं। पूरा माहौल ऐसा है मानो कोई दुल्हन स्टेज पर बैठी हो और लोग उसे तोहफा दे रहे हों। गद्दी पर बैठे "बाबा दुल्हन वाली सरकार" का रौला देखते ही बनता है।
पिछले साल इस वीडियो के सामने आने पर कई लोगों ने बाबा का विरोध भी किया था। लोगों ने सवाल उठाया था कि "गली में भूखे बच्चों को देने के लिए पैसे लोगों के पास पैसे नहीं हैं, और यहां कुछ नासमझ लोग बाबा पर पैसों की बरसात कर रहे हैं।"
Published on:
24 Jul 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
