8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कैमरा चुराकर आसमान में उड़ा तोता, कैमरे में कैद हुआ ऐसा नजारा

हाल ही में एक तोता काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस तोते ने कैमरे की चोरी की और आसमान में उड़ गया। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक इंटरेस्टिंग और हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हो रहा हैं। यूजर्स को भी यह काफी पसंद आ रहा है।

2 min read
Google source verification
parrot

parrot

आपने चोरी की कई वारदात को देखा होगा। चोरी की घटनाएं कई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। आपने अभी तक इंसान द्वारा चोरी किए जाने की घटना कोई देखा होगा। लेकिन हाल ही में एक तोता काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस तोते ने कैमरे की चोरी की और आसमान में उड़ गया। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक इंटरेस्टिंग और हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हो रहा हैं। यूजर्स को भी यह काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। वायरल वीडियो न्यूजीलैंड का बताया जा रहा है। मालिक को वह कैमरा एक बड़ी चट्टान पर मिला।

कैमरा लेकर उड़ गया तोता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक तोता घर की छत पर रखे कैमरे के पास आता है। इसके बाद वह अपने मुंह में इसको दबाकर आकाश में उड़ जाता है। जब तोते ने कैमरा मुंह में दबाया उड़ा तो समय यह ऑन था। इस प्रकार से तोते द्वारा की गई चोरी घटना रिकॉर्ड हो गई।

कैप्चर हुआ शानदार नजारा
मालिक को बाद में कैमरा मिला तो उसके वीडियो को देखकर चौंक गया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो पोस्ट किया तो यूजर्स भी दंग रहे गए। यूजर्स को कैमरे में कैद हुआ वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे में बगीचे के ऊपर की तस्वीरें कैद हो गईं।

यह भी पढ़ें - जज्बे को सलाम: जलते स्टोव पर खौलते तेल से भरी कड़ाही, दूसरे हाथ में समोसे


रिकॉर्डिंग मोड़ पर था कैमरा
मालिक ने गोप्रो कैमरे को अपनी छत पर रिकॉर्डिंग मोड़ ऑन करके रखा था। तभी वहां एक तोता आ जाता है। वह कैमरे को खाने की चीज समझकर अपने मुंह में दबा लिया और उड़ गया। कैमरा में रिकॉर्डिंग ऑन होने की वजह से सारी घटना उसमें कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें - कुत्ते को बचाने के लिए कपड़े उतारकर बर्फीले पानी में कूदा शख्स, जानिए फिर क्या हुआ




कैमरे को खाने की कोशिश
वायरल मीडियो में आप देख सकते है कि तोता कैमरा लेकर दूर जाकर बैठ जाता है। और उस कैमरे को खाने की कोशिश करता है। लेकिन वह कैमरे को नहीं खा पाया, फिर उसको वहीं पर छोड़ दिया। बाद में वह कैमरा उसके मालिक को मिल गया।