7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए यहां के लोग रात 8 बजे बजाने लगते हैं अपने घरों के बर्तन, वजह कर देगी हैरान

कोरोना वायरस (coronavirus)ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है चीन के बाद कोराोना (coronavirus) ने सबसे ज्यादा स्पेन में आतंक मचाया है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 18, 2020

people_of_spain_are_solidarity_by_playing_applause_and_utensils_.jpg

,,

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब 140 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस संक्रमण की वजह से 6500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लाखों लोग इस वायरस के चपेट हैं।

कोरोना वायरस से बचने के लिए शख्स ने पी ली शराब, पकड़े जाने पर पुलिस ने किया बुरा हाल

चीन के बाद कोराोना ने सबसे ज्यादा स्पेन (coronavirus in spain) में आतंक मचा रखा है। मात्र स्पेन में कोरोना वायरस के 11,178 के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 600 लोगों को इसकी वजह से मौत हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में 1,987 की वृद्धि हुई है।

इतने ख़ौफ़ के बीच वहां के लोगों ने खुद को अपने अपने घरों में कैद (lockdown in spain) कर लिया है। इन सब के बीच एक तस्वीर सामने आई है। जिसे देखने के बाद लोगों में एक जुटता आ रही है। लोगों को उम्मीद है कि वो एक साथ मिलकर कोरोना का खात्मा कर सकेगें।

घास जैसा दिखने वाला अजीबोगरीब जीव का वीडियो वायरल, शायद ही आप जानते हो इसका नाम

क्या है तस्वीर में?

दरअसल, ये तस्वीर स्पेन (coronavirus in spain) की है। यहां लोग 8 बजते ही पने घरों की बालकनी में आकर सीटियां, तालियां और बर्तन बजाकर इस महामारी से लड़ने का संदेश देते हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोगों को एक दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं साथ ही 5 फीट दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।