कोरोना वायरस से बचने के लिए शख्स ने पी ली शराब, पकड़े जाने पर पुलिस ने किया बुरा हाल
चीन के बाद कोराोना ने सबसे ज्यादा स्पेन (coronavirus in spain) में आतंक मचा रखा है। मात्र स्पेन में कोरोना वायरस के 11,178 के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 600 लोगों को इसकी वजह से मौत हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में 1,987 की वृद्धि हुई है।घास जैसा दिखने वाला अजीबोगरीब जीव का वीडियो वायरल, शायद ही आप जानते हो इसका नाम
क्या है तस्वीर में?
दरअसल, ये तस्वीर स्पेन (coronavirus in spain) की है। यहां लोग 8 बजते ही पने घरों की बालकनी में आकर सीटियां, तालियां और बर्तन बजाकर इस महामारी से लड़ने का संदेश देते हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोगों को एक दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं साथ ही 5 फीट दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।