23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिशूल जैसे सींग वाली गाय देखकर हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अंकोल प्रजाति की गाय ( Ankole Species of Cows ) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ( Susanta Nanda ) ने शेयर किया है जो कि खूब वायरल ( Viral ) हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। इंटरनेट ( Internet ) की दुनिया हमें कई अजूबों से रूबरू करा देती है। जिन पर विश्वास करने से पहले इंसान कई बार सोचता है कि क्या ये हकीकत है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।

शेफ विकास खन्ना को भाया ₹1 में इडली खिला रही अम्मा का काम, मदद के लिए भिजवाया राशन

इस वीडियो में गायों ( Cows ) की अंकोल प्रजाति ( Ankole Species ) की एक गाय को देखा जा सकता है जिसके तीन सींग है। अंकोल गायों के पास लंबे सफेद सींग ( Long White Horn ) होते हैं, इनकी विशेषता यहीं है इसके सिर पर एक अतिरिक्त सींग होता है।

पुलिस डॉग्स ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

सुशांता नंदा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि इस गाय के सींग त्रिशूल ( Trishul ) जैसी सेप में है। यह वीडियो 13 मई को पोस्ट किया गया था। तब से लेकर अब तक इस वीडियो क्लिप को 11,300 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस क्लिप को मूल रूप से 2018 में युगांडा ( Yuganda ) में शूट किया गया था।

3 वर्षीय बच्चे ने कप केक बेचकर कमाए 50 हजार रूपये किए दान, सोशल मीडिया छाया नन्हा हीरो

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कुछ यूजर्स ने इस गाय की तुलना भारतीय गाय ( Indians Cows ) के साथ कर के दिखाई। वहीं कुछ अन्य यूजर्स गाय के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ( Video ) को खूब शेयर किया जा रहा है।