
Viral Video
नई दिल्ली। इंटरनेट ( Internet ) की दुनिया हमें कई अजूबों से रूबरू करा देती है। जिन पर विश्वास करने से पहले इंसान कई बार सोचता है कि क्या ये हकीकत है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में गायों ( Cows ) की अंकोल प्रजाति ( Ankole Species ) की एक गाय को देखा जा सकता है जिसके तीन सींग है। अंकोल गायों के पास लंबे सफेद सींग ( Long White Horn ) होते हैं, इनकी विशेषता यहीं है इसके सिर पर एक अतिरिक्त सींग होता है।
सुशांता नंदा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि इस गाय के सींग त्रिशूल ( Trishul ) जैसी सेप में है। यह वीडियो 13 मई को पोस्ट किया गया था। तब से लेकर अब तक इस वीडियो क्लिप को 11,300 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस क्लिप को मूल रूप से 2018 में युगांडा ( Yuganda ) में शूट किया गया था।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कुछ यूजर्स ने इस गाय की तुलना भारतीय गाय ( Indians Cows ) के साथ कर के दिखाई। वहीं कुछ अन्य यूजर्स गाय के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ( Video ) को खूब शेयर किया जा रहा है।
Published on:
16 May 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
