
फास्ट फूड आउटलेट में बर्गर के अंदर मिला कांच का टुकड़ा, एक कौर खाते ही शख्स की हालत हुई खराब
नई दिल्ली।पुणे ( Pune ) में फास्ट फूड के आउटलेट में पिछले सप्ताह एक बर्गर में कथित तौर पर सीसे का टुकड़ा मिलने के बाद एक ग्राहक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। डेक्कन जिमखाना ( Deccan Gymkhana ) पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने कहा, "हमने ग्राहक की शिकायत पर पिछले शनिवार (18 मई) को आउटलेट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हमें अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मिलने का इंतजार है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
शिकायतकर्ता साजित पठान (31) ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं। वह दोस्तों के साथ पिछले बुधवार को लंच के लिए इस आउटलेट आए थे। उन्होंने बर्गर, फ्राइज और साफ्ट ड्रिंक ऑर्डर किया था। लेकिन जब उन्होंने बर्गर का कौर मुंह में डाला तो उनके गले में दर्द हुआ खून आने लगा।
उनके गले में कुछ अटक सा गया था। जब दोस्तों ने बर्गर को देखा उसमें ग्लास पीस मिले। उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल इलाज के लिए 15000 रुपए जमा किए। अगले दिन उन्हें इससे दोगुनी राशि जमा करनी पड़ी। फ़ूड आउटलेट के मैनेजर से संपर्क करने पर उन्होंने इस तरह की किसी घटना की जानकारी से इनकार किया। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
इनपुट-आईएएनएस
Published on:
21 May 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
