23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच आसमान में पायलट हुआ बेहोश, यात्री ने ऐसे कराई प्लेन की सेफ लैंडिंग, लोगों को याद आया फिल्म का सीन

सोचिए आप विमान में बैठकर यात्रा कर रहे हों और अचानक आपको बता चले कि आपका पायलट बेहोश हो गया है। निश्चति रूप से आफ घबरा जाएंगे। कुछ ऐसा ही हाल में एक विमान के यात्रा के दौरान हुआ, जब पायलट अचानक बेहोश हो गया और इसके बाद एक यात्री ने विमान की सफल लैंडिंग कराई।

2 min read
Google source verification
Pilot Fainted In Plane Passenger Fly To 70 Miles Safe Landing

Pilot Fainted In Plane Passenger Fly To 70 Miles Safe Landing

आसमान में उड़ रहे प्लेन में बैठे यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गईं, जब उन्हें पता चला कि जो पायलट उन्हें उनकी मंजिल तक ले जा रहा था वो अचानक बेहोश हो गया है। हर किसी के होश उड़ गए और हर कोई बस यही सोच रहा था कि किसी भी तरह उसका विमान आसमान से जमीन पर आ जाए और वो अपनी जान बचा सकें। इससे पहले की कोई दुर्घटना होती जहाज में सवार एक यात्री ने न सिर्फ यात्रियों को संभाला बल्कि प्लेन की सेफ लैंडिंग भी करवाई। इस यात्री ने प्लेन को 70 मील तक सुरक्षित तरीके से उड़ाया। हालांकि इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को बॉलीवुड फिल्म का एक सीन भी याद आ गया।

प्लेन में पायलट के बेहोश होने और उसके बाद यात्री के प्लेन चलाने की ये पूरी वारदात एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत वायरलैस पर रिकॉर्ड हो गई। अब इस रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के जरिए समझा जा सकता है कि आखिर उस वक्त की स्थिति कैसी थी?


यह भी पढ़ें - अस्पताल से 6 महीने बाद लौट रही पत्नी का इंतजार करने लगा बुजुर्ग शख्स, भावुक कर देगा वीडियो

ऑडियो में गंभीर स्थिति पर हो रही बात
सोशल मीडिया पर इस प्लेन के अंदर की गंभीर स्थिति को लेकर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो में पैसेंजर इस समय प्लेन के भीतर गंभीर स्थिति के बारे में बता रहा है।

ये घटना अमरीका की है। जहां एक 14 सीटर कारावैन प्लेन ने अमरीका के फलोरिडा में स्थित पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन कुछ दूरी पर उड़ान भरने के बाद अचानक से पायलट की तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश हो गया।

पायलट के बेहोश होने की खबर मिलते ही प्लेन में खलबली मच गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें कैसे अपनी जान बचाएं। इस बीच एक यात्री ने हिम्मत दिखाई और समझदारी के साथ तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी।

फिर 70 मील तक उड़ाया प्लेन
यात्री ने एटीसी को बताया कि उसने कभी प्लेन नहीं उड़ाया है। एटीसी ने यात्री को सिर्फ निर्देश फॉलो करने के लिए कहा। यात्री ने एटीसी के बताए निर्देशों का पालन किया और इस तरह लोगों की जान बची।

लोगों याद आया फिल्म का सीन
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। लोगों को बॉलीवुड फिल्म धमाल का वो सीन याद आ गया, जब एक नशे में धुत पायलट बेहोश हो जाता है और दो यात्रियों को खुद विमान को उतारना होता है, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की मदद के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

यह भी पढ़ें - अंतरिक्ष से गुजरात में गिरे 'एलियंस के सामान', रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी जांच टीम