30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉस के साथ समय बिताने के लिए महिला पुलिस अफसर ने उठाया भयानक कदम, 3 साल की बच्ची के साथ…

इस महिला पुलिस अफसर का था अपने बॉस से अफेयर 3 साल की बेटी को कार में तड़पता छोड़ गई मां खुद को बचाने के लिए महिला पुलिस अफसर बोलती रही झूठ

2 min read
Google source verification
Police officer left 3 year old daughter to die in hot car

बॉस के साथ समय बिताने के लिए महिला पुलिस अफसर ने उठाया भयानक कदम, 3 साल की बच्ची के साथ...

नई दिल्ली।अमरीका के मिसिसिप्पी के बिलोक्सी की रहने वाली महिला को उसकी बेटी की हत्या का दोषी माना गया है। मामला 2016 का है जिसको लेकर बीते कल फैसला सुनाया गया है। पेशे से पुलिस अफसर रही इस महिला का अफेयर इसी के बॉस से था। नौकरी से बर्खास्त ऑफिसर का नाम केसी बार्कर है। 2016 में केसी अपनी बेटी को कार में छोड़कर अपने बॉस से मिलने गई थी। केसी बार्कर की बेटी करीब 4 घंटे तक कार में बंद रही जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। कार में लगातार गर्मी बढ़ती रही और बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना सितंबर 2016 में हुई थी, लेकिन केसी ने इसी हफ्ते जुर्म स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें- सेल्समैन को सड़क पर मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़ गए होश और फिर

केसी बार्कर ने अदालत के सामने माना कि वो बेटी को पार्किंग में खड़ी गाड़ी में छोड़कर चली गई थी। उसने अदालत में बताया कि उस दौरान उसने कार का इंजन और एयर कंडिशनिंग ऑन रखा था, लेकिन जब बच्ची को हॉस्पिटल लाया गया तब कार का तापमान 41 डिग्री था। शुरुआत में जब पूछताछ की गई तो केसी ने कोर्ट में बताया था कि वह बॉस के घर पर बातचीत कर रही थी जहां उसे नींद आ गई। 2016 में केसी और उसके बॉस को पुलिस विभाग ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें- महिला पत्रकार ने AC चलाने को बोला तो Uber ड्राइवर ने दिया जवाब, ज्यादा गर्मी लग रही हो तो मेरी गोद में बैठ जा और फिर...

हालांकि, केसी के बॉस के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं। उसने अदालत में बताया था कि उसे कार में बच्ची के होने का अंदाज़ा ही नहीं था। मामले में सरकारी वकील ने पूर्व पुलिस अधिकारी 30 साल की केसी बेर्कर के लिए 20 साल की सजा की मांग की है। बता दें कि एक अप्रैल को अदालत में महिला के लिए सजा का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इलाज नहीं मिला तो हुई 6 साल के बेटे की मौत, मां-बाप ने लिया हैरान कर देने वाला फैसला