
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से दुनियाभर के लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। अक्सर लोगों को लगता था कि घर में ऑफिस का काम करने का अपना ही मजा है। लेकिन लॉकडाउन में लंबे वक़्त से ऑफिस का काम घर करना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है।
इसमें कोई दोराय नहीं कि घर से काम करते हुए लोग बिस्तर या सोफे पर आराम से लेटकर काम कर सकते है। ये मजा उन लोगों के लिए नहीं जो टीवी ( TV ) में काम करते हैं और उन्हें लाइव रिपोर्टिंग करनी पड़ती है। एक न्यूज रिपोर्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बन गए।
रिपोर्टर विल रीव मंगलवार को 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में लाइव प्रसारण के दौरान बिना पैंट के देखा गया। 27 वर्षीय रीव ने घर से प्रसारण किया। हालांकि ऐसा करते वक़्त उन्होंने यह कोशिश की वो सिर्फ खुद को कमर तक ही दिखा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्हें लाइव शो में बिना पैंट के बैठे हुए साफ देखा जा सकता था।
विल रीव शुरू ( Will Reeve ) में 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' ( Good Morning America ) पर सूट पहने हुए दिखाई दिए। लेकिन दर्शकों ने ध्यान दिया कि उन्होंने सूट ( Suit ) के नीचे पैंट ही नहीं पहनी थी। ट्विटर पर ये वीडियो ( Video ) तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है।
Published on:
29 Apr 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
