
शराब छुड़ाने वाली दवा से Coronavirus का इलाज संभव, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
नई दिल्ली।
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर जारी है। तमाम वैज्ञानिक और डॉक्टर्स वायरस की वैक्सीन ( Covid-19 Vaccine ) खोजने में हुए हैं। इसी बीच रूस ( Russia ) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डिसुलफिरम ( Disulfiram ) ( शराब छुड़ाने वाली दवा ) COVID-19 के इलाज के लिए मददगार साबित हो सकती है। रूस में ज़ेलिंस्की इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और एचएसई विश्वविद्यालय ( HSE University ) द्वारा किए गए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। मेन्डेलेव कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित इस शोध में बताया गया कि हमें उन दवाओं की तलाश करनी चाहिए जो SARS-CoV-2 वायरस के संरक्षण वाले क्षेत्रों (जो नहीं बदलते हैं) को निशाना बनाए। COVID-19 एक संक्रामक बीमारी है जो सांस की बूंदों और फोमाइट्स से फैलती है।
वैक्सीन में लगेगा समय
शोध में बताया गया कि चूंकि बीमारी नई है, ऐसे में नई दवाओं के विकसित होने में समय लग सकता है। इसलिए इसके इलाज के लिए मौजूदा दवाओं को फिर से तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। चाहे वह इबोला ड्रग रेमेडिविर हो या फ़्लू ड्रग फ़ेवीपिरवीर, बीमारी के लिए सभी अनुमोदित ड्रग्स पहले विकसित किए गए थे।
डिसुलफिरम से इलाज संभव!
एचएसई के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि संभावित इलाज के लिए कोरोना वायरस के संरचनामत्मक तत्वों को चुना जाना चाहिए, जिनमें विकास के दौरान परिवर्तन की संभावना कम हो। इसके लिए सार्स- कोव-2 वायरस के मुख्य प्रोटीज एम प्रो सबसे प्रभावी प्रोटीन हैं। शोध में बताया गया कि शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम सार्स कोव-2 से दो तरीके से लड़ता है।
पहला यह सह अवरोधक है और दूसरा यह कोविड-19 के लक्षणों को भी रोकता है। जैसे यह घटे ग्लूटाथियोन को रोकने में काफी मदद करता है जो एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है। एचएसई विश्वविद्यालय द्वारा, डिसुलफिरम Mpro को 100nm (नैनोमोलर) की एकाग्रता पर रोक सकता है। नेरेटिनिब का प्रभाव नैदानिक उपयोग के लिए पर्याप्त नहीं होने का सुझाव दिया गया है।
Updated on:
07 Aug 2020 10:41 am
Published on:
07 Aug 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
