
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर दो लड़कियों का फोटोशूट ( same gender couple photoshoot ) जमकर वायरल हो रहा है। इन लड़कियों का नाम अंजली चकरा ( Anjali Chakra ) और सुंदस मलिक ( Sudas malik ) है, जो एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं। खास बात यह कि इनमें से एक अंजली चकरा भारतीय हैं और दूसरी सुंदस मलिक पाकिस्तान की।
सोशल मीडिया पर वायरल
दोनों की फोटोशूट की तस्वीरें इतनी शानदार हैं कि लोग इन फोटो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि अभ तक इस फोटो को 70 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। साथ ही फोटो पर 45 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स आए हैं। इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ( photo viral ) हो रही है।
यहां कराया गया शूट
बता दें दोनों कपल की ये तस्वीरें न्यूयॉर्क ( same 'sex ' couple Photoshoot ) में खींची गई है। इन तस्वीरों में दोनों ही लड़कियां ट्रेडीशनल आउटफिट्स और जूलरी पहने बेहद खूबसुरत लग रही हैं। फोटोग्राफर ने इस शूट को 'A New York Love Story' का नाम दिया है।
अंजली का सुंदस के नाम ट्वीट
वहीं, फोटोग्राफर सारोवर अहमद ने दोनों की कुछ और तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की । जिसे अंजली ने भी शेयर करते हुए सुंदस के बारे में लिखा, 'हैपी एनिवर्सरी उस लड़की को जिसने मुझे प्यार करना सिखाया।'
गे कपल की शादी की तस्वीरें वायरल
आपको बता दें कि सेम सेक्स कपल का यह कोई पहला फोटोशूट नहीं है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी हाल ही में एक गे कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। अमित शाह और आदित्य मदिराजू नाम के इस कपल ने अमेरिका ( America ) के न्यूजर्सी (New Jersey) में शादी रचाई थी।
Updated on:
01 Aug 2019 02:42 pm
Published on:
01 Aug 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
