25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम के भाषण के बाद आत्मनिर्भर का मतलब खोजने में जुटे लोग, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

पीएम मोदी ( PM Modi ) ने अपने भाषण में कई बार इस्तेमाल किया आत्मनिर्भर शब्द सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर् तलाशने लगे आत्मनिर्भर शब्द का मतलब

2 min read
Google source verification
PM Modi Speech

PM Modi Speech

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने मंगलवार को अपने भाषण में, "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज का मुख्य मकसद देश को आत्मनिर्भर ( Atmanirbhar ) बनने में मदद करना है।

पीएम ने आधे घंटे अपना पूरा भाषण हिंदी में पढ़ा था। जिसमें पीएम ने हिंदी ( Hindi ) के कई भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल भी किया। हिंदी के इन शब्दों को पकड़कर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीटर पर खूब मजे लिए। पीएम के भाषण के बाद जो शब्द सोशल मीडिया पर छाया हुआ था वो था आत्मनिर्भर।

महिला को फ्रिज से मिली 25 साल पुरानी पेस्ट्री, सोशल मीडिया पर बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

आत्मनिर्भर ( Atmanirbhar ) का मतलब सर्च ( Search ) करने वाले राज्‍यों में कर्नाटक पहले स्‍थान पर रहा, उसके बाद तेलंगाना के लोगों ने इसे खूब सर्च किया। तीसरे स्‍थान पर महाराष्‍ट्र और चौथे स्‍थान पर गुजरात के लोग रहे। दिल्‍ली पांचवें स्‍थान पर रहा।

इस शब्द का लोगों ने इतना मज़ाक उड़ाया कि ये सोशल मीडिया ( Social Media ) के ट्रेंड में शामिल हो गया था। कई यूजर ये पूछने लगे कि प्लीज मोदी दी बता दीजिए ऐसे शब्द आप कहां से ढूंढ कर लाते हैं। वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि हिंदी के इन कठिन शब्दों से पीएम के भाषण में चार चांद लग जाते हैं।

पीएम के भाषण के बाद हिल गई सोशल मीडिया की दुनिया, वायरल हुए कई मजेदार Memes

लॉकडाउन ( Lockdown ) में लोग घरों में बैठे भले ही बोर हो रहे हो लेकिन जब भी उन्हें मजे लेने का कोई मौका मिलता है तो वो उस पर जमकर मजे लूटते हैं। ऐसा ही कुछ पीएम के भाषण के दौरान भी दिखा जहां लोग वायरल मीम्स ( Viral Memes ) के जरिए खूब खिल्ली उड़ा रहे थे।