
Store incharge lets homeless street kids watch tv
सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में आज दुनिया सिमट सी गई है। आज घर बैठे-बैठे पूरी दुनिया जैसे आपके करीब सिमट गई है। सोशल मीडिया पर दुनियाभर में होने वाली बातों का पता चल जाता है। सोशल मीडिया की पावर का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आज कुछ ही समय में कई फोटो/वीडियो आसानी से वायरल हो जाते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शोरूम वर्कर की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है।
अपनी दरियादिली से शोरूम के वर्कर ने जीता लोगों का दिल
कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक शोरूम के बाहर दो छोटी बेघर बच्चियाँ सड़क पर बैठकर टीवी देख रही थी। इसे देखकर शोरूम में काम करने वाले एक वर्कर ने उन दोनों मासूम बच्चियों को शोरूम के अंदर बुला लिया और उन्हें उनकी इच्छा से टीवी पर जो देखना था, वो प्रोग्राम देखने दिया। इस शोरूम वर्कर की दरियादिली ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें- 12 साल की लड़की मुक्के मारकर तोड़ देती है पेड़, पावर और स्पीड देखकर रह जाएंगे आप हैरान
वीडियो हुआ वायरल
ट्विटर पर एक यूज़र ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये वायरल हो गया है। अब तक इसे करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को अब तक 38.5 हज़ार लाइक्स, 14.6 हज़ार रीट्वीट्स, 850 कोट ट्वीट्स और 610 रिप्लाइस आ चुके हैं।
कहाँ का है वीडियो?
जिस ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर किया है उसने इस बात की भी जानकारी दी कि ये कहाँ का है। इस यूज़र ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि ये वीडियो चेन्नई के डार्लिंग इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर का है।
Updated on:
29 Oct 2024 12:41 pm
Published on:
19 Jan 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
