29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंसर शीट में स्टूडेंट ने उत्तर की जगह लिखा-“बिल्लो नी तेरा कोका-कोका”

बच्चों ने आंसर शीट में लिखे अटपटे सवाल हरियाणा में दसवीं और बारहवीं की चल रही है सीबीएसई की मार्किंग इंटरव्यू में बताया टीचर्स ने स्टूडेंट्स के अजीबों-गरीब उत्तर

2 min read
Google source verification
marksheet

अंसरशीट में स्टूडेंट ने उत्तर की जगह लिखा, बिल्लो नी तेरा कोका-कोका

नई दिल्ली। हाल ही में यूपी बोर्ड ( UP Board ) के रिजल्ट ( result ) निकले हैं। अब सीबीएसई (CBSE ) का रिजल्ट भी बहुत नजदीक है। हरियाणा (HARIYANA ) के स्कूलों में भी दसवीं और बाहरवीं के पेपर चेक हो रहे हैं। कुछ एेसी आंसर शीट (answer sheet ) टीचर्स के हाथ आ रही है, जो सबसे यूनिक हैं। इन आंसर शीट में सर लिखने के बजाए पंजाबी गाने ( Punjabi Song ) और शायरी लिख कर प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं।

एेसा ही वाक्या हरियाणा बोर्ड के एग्जाम के बाद 3 अप्रैल से गुड़गांव के चार सेंटरों में इन दिनों 10वीं और 12वीं क्लास की मार्किंग में देखा गया है। इसमें कुछ एेसी आंसर शीट मिली हैं,जिनमें स्टूडेंट्स ( STUDENT )ने शायरी और चुटकुले ही लिख डाले हैं। कुछ एक ने तो कई सवालों के जवाब भी पंजाबी गानों के जरिए लिख कर दिए हैं।

लाइव शो में गंजेपन पर एंकर ने कॉलर से पूछा ये सवाल, मिला ऐसा जवाब वीडियो हो गया वायरल

खबरे के अनुसार एक इंट्रव्यू में स्कूल की मार्किंग कंट्रोलर दीपमाला ने बताया कि अभी तक मार्किंग में कई कॉपियां सामने आई हैं, जिसमें स्टूडेंट्स ने चुटकुले और गीत लिखे हैं। बच्चों को लगता है कि उन्हें इन सब चीजों के भी नंबर मिल जाएंगे, लेकिन इसके उलट ही होता है। बल्कि इससे कई बार जो थोड़ा बहुत लिखा भी होता है, वो भी मार्क्स कट जाते हैं। साथ ही यह भी बताया कि अगर स्टूडेंट शायरी और गाने लिखने के बजाए सवाल को समझने में अपना समय दें, तो शायद कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखने पर उन्हें नंबर मिल जाते।

बसई गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल के साइंस के टीचर अशोक कुमार ने बताया कि उनके पास एक ऐसी कॉपी चेक होने के लिए आई है। जिसमें छात्र ने चार सवालों के जवाब गानों में लिखे थे। इसमें एक 5 नंबर का सवाल था और तीन 2-2 नंबर के सवाल थे।

असलियत में सफेद रंग का है दिल्ली का लाल किला, इस वजह से दिखता है लाल

दरअसल, शुरु के 5 से 6 सवालों के उत्तर स्टूडेंट ने सही दिए थे और बाद गीत लिखना शुरु कर दिया। जिस वजह से छात्र के नंबर में कमी आ गई। वहीं कुछ एेसी कॉपी भी आती हैं चेक होने के लिए जिनमें बच्चे पास होने के लिए गुहार लगाते हैं