27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुषमा स्वराज ने लाखों फॉलोअर बनाए, लेकिन किसी को फॉलो नहीं किया

सुषमा स्वराज ट्विटर पर नहीं करती थीं किसी को फॉलो ( Sushma Swaraj Twitter followers ) ट्विटर पर हैं उनके लाखों फॉलोवर ट्विटर के माध्यम से देश से लेकर विदेश तक की लोगों की मदद

2 min read
Google source verification
Susam

नई दिल्ली। नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj ) का मंगलवार रात निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उन्होंने एम्स में अंतिम सांसें लीं। विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा ( sushma swaraj death ) ने देश से लेकर विदेश तक लोगों की मदद की।

ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं सुषमा ( Sushma Swaraj Twitter followers ) ने इसके माध्यम से जिस तरह से लोगों की मदद की, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी ट्विटर पर सुषमा को फॉलो करने वालों की संख्या मिलियंस में है, लेकिन उन्होंने ना तो किसी को फॉलो किया और ना ही लाइक।

यह भी पढ़ें-सुषमा का प्‍याज से रहा है सियासी रिश्‍ता, कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्याज की माला पहन किया था डांस

दरअसल, ट्विटर पर सुषमा स्वराज के 13.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि सुषमा ने किसी को भी फॉलो नहीं किया है।

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल तक को फॉलो नहीं किया। इसके बावजूद सुषमा ट्विटर पर लोगों की मदद के लिए जानी जाती थीं।

बदली विदेश मंत्रालय की सूरत

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj twitter ) ने विदेश मंत्रालय की छवि को ही बदलकर रख दिया था। वह हर दम देश से लेकर विदेश के लोगों की मदद के लिए तैयार रहती थीं। उनकी ही कोशिश की वजह से इराक में फंसी नर्सों को सुरक्षित निकाला गया था।

यह भी पढ़ें-1975 ए लव स्टोरी: कॉलेज की मोहब्बत परवान चढ़ी और शादी के बंधन में बंधे सुषमा-स्वराज

वहीं, दुबई में काम दिलाने के बहाने धोखा खाने वाले मजदूरों की भी उन्होंने मदद की थी। पाकिस्तान में फंसी उज्मा को भी सुषमा ने ही वापस लाने में मदद की। सुषमा ऐसी महिला थीं जिन्होंने सबकी मदद बिना किसी भेदभाव के की।