25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकर्मी ने लड़की को दी ऐसी जादू की झप्पी, टूट गईं 3 पसलियां

एक शख्स ने महिला को इतनी जोर से गले लगा लिया कि सीने की पसलियां टूट गई। यह मामला चीन का है और चीनी महिला ने अपने सहकर्मी पर मुकदमा दायर किया और मुआवज़े की रकम मांगी है। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी चर्चा में है।

2 min read
Google source verification
hug

hug

जब भी में किसी दोस्त या जानकार से मिलते है तो हाथ मिलाते है। अगर आप अपने किसी खास व्यक्ति से मिल रहे है और उसे जादू की झप्पी देते है। ऐसा इसलिए करते है कि ताकि उसको खास महसूस हो। हाल ही में एक लड़के ने अपनी ऑफिस में लड़की को गले लगाया कि उसकी तीन पसलियां टूट गई है। यह अनोखा मामला चीन से सामने आया है। यह पढ़ने में भले ही अजीब लगे लेकिन बिल्कुल सच है। एक जादू की झप्पी ने लड़की को अस्पताल पहुंचा दिया है। पुरुष ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, कि उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चोट उसके गले लगाने से लगी थी। आइए जानते इसके बाद लड़की ने क्या कदम उठाया है।

जादू की झपी ने तोड़ दी पसलियां
दरअसल, चीन में एक शख्स ने अपने साथ काम करने वाली लड़की को इतना जोर से गले लगाया कि उसकी सीने की पसलियां ही टूट गई है। इसके बाद महिला ने अपने सहकर्मी पर मुकदमा दायर किया। कथित तौर पर उसके सहकर्मी ने बहुत कसकर गले लगा लिया। जिससे उसकी सीने की तीन पसलियां टूट गईं। सहकर्मी को महिला यूंक्सी कोर्ट तक ले गई और कथित पसली तोड़ गले लगाने के कारण इलाज में लगे पैसों के लिए मुआवजे की मांग की।

यह भी पढ़ें- इमारत के अंदर से गुजरती है ट्रेन, कमरे से सवार होते हैं यात्री ! देखिए हैरान कर देना वाला Video


एक्स-रे में हुआ खुलासा
महिला ने बताया कि उसे इतनी जोर से गले लगाता है कि चीख निकल गई। इस घटना के बाद उसे सीने में अजीब सा दर्द महसूस हुआ। उसने गर्म तेल की मालिश की और सोने चली गई। पांच दिन बाद महिला के सीने में अचानक दर्द उठा और फिर वह अस्पताल चली गई। एक्स-रे करवाया तो पता चला कि तीन पसलियां टूट गई थीं। महिला ने अपने टूटी हुई हड्डियों का इलाज करवाया।

यह भी पढ़ें- अब दाढ़ी वाली लेडी की तस्वीरें वायरल, महिला ने किया चौंका देने वाला खुलासा

कोर्ट ने लगाया 1.16 लाख का जुर्माना
महिला को इसलिए कई दिनों की ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ी। पीड़िता ने बात में सहकर्मी से पैसे मांगे तो उसने मनाकर दिया। इसके बाद महिला ने कोर्ट में केस कर दिया है। अदालत सभी की बात सुनने के बाद 10,ए000 युआन यानी 1.16 लाख रुपए का जुर्माना देने का निर्देश दिया।