
Wolf Snake
नई दिल्ली। ओडिशा ( Odisha ) में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ( Sushanta Nanda ) ने इसी घटना से जुड़े वीडियो को शेयर किया है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जमीन पर दो सिर वाला सांप रेंग रहा है।
इस सांप को दुनियाभर में वॉल्फ स्नेक ( Wolf Snake ) के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर दो मुंह वाला सांप ( Two Headed Snake ) जहरीला नहीं होता है। वहीं दो मुंह वाले सांप की चार आंखें, दो जुबान होती हैं। लेकिन इसकी बॉडी एक ही होती है।
इस सांप के दोनों सिर एक-दूसरे से स्वतंत्र रूप से काम करते हैं - जिसका मतलब ये हुआ कि उन्हें भोजन के लिए लड़ते हुए देखा गया था। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने लिखा, क्योंझर जिले के देहानिकोटे फॉरेस्ट रेंज के एक घर से दो मुंह वाले दुर्लभ वॉल्फ स्नेक को बचाया गया।
नंदा ने कहा कि रेस्क्यू करने के बाद सांप को जंगल ( Forest ) में ही छोड़ दिया गया है। इस वीडियो को 7 मई की शाम को पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर अब तक 17 हजार से लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके है।
Published on:
08 May 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
