
ये डॉगी मंदिर में इंसानों की तरह गाता है भजन-कीर्तन, बटोर रहा है लोगों की तारीफ वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: अमूमन लोग अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं। वहीं कुत्तों की वफादारी तो लगभग हर कोई जानता है। घर में कुत्तें हमारे घर के सदस्य की तरह रहते हैं। कुछ घरों में उनके रहने का एक स्थान बनाया जाता है, तो कहीं वो अपनी मर्जी से पूरे घर में कहीं भी आ जा सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे कुत्ते ( dog ) के बारे में सुना है जो न सिर्फ मंदिर जाता है, बल्कि वहां जाकर भजन भी गाता है। शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ऐसा सच में हुआ है।
ट्विटर ( Twitter ) पर सुशमा दाते नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो ( video ) में देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर भजन-कीर्तन गाया जा रहा है। वहीं पीछे एक सफेद रंग का कुत्ता भी खड़ा है। हैरान करने वाली बात ये है कि वो भजन के सुर में सुर मिला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। ये वीडियो महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के पुणे ( Pune ) का है जो कि अब सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल ( Viral ) हो रहा है।
यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'ये छोटा भक्त कुत्ता मेरे दोस्त के कारखाने पर रहता है। हर गुरुवार शाम को बिना चूके वो बगल के मंदिर ( Temple ) में चला जाता है और कीर्तन में शामिल होता है। वो प्रसाद खाता है और फिर वापस कारखाने पर लौट आता है। हर गुरुवार को।'
Published on:
15 Apr 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
