17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज एक कैदी के लिए चलती है भारत की ये जेल, रोज़ रेस्टोरेंट से आता है लज़ीज़ खाना

जेल जाने के नाम से किसी भी मुजरिम के पसीने छूट जाते हैं लेकिन भारत में एक ऐसी जेल भी है जो किसी भी कैदी के लिए स्वर्ग की तरह है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Mar 14, 2019

diu fort jail

महज एक कैदी के लिए चलती है भारत की ये जेल, रोज़ रेस्टोरेंट से आता है लज़ीज़ खाना

नई दिल्ली: हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा मुजरिम होगा जो कभी जेल जाना चाहता होगा। दरअसल जेल का माहौल ही ऐसा होता है कि कोई सपने में भी वहां जाने की नहीं सोच सकता हैं, लेकिन भारत में ही एक ऐसी जेल है जहां सिर्फ एक कैदी को रखा गया है और उसे अन्य जेलों के खाने की जगह रोज़ रेस्टोरेंट का खाना भी खिलाया जाता है।

जोंक को अपना खून पिलाता है ये कपल लेकिन अब जान पर मंडरा रहा है संकट

आपको इस बारे में जानकर हैरानी होगी लेकिन ऐसी जेल भारत के केंद्रशासित प्रदेश दीव में स्थित है जो किसी महल की तरह बनी हुई है। इस जेल का नाम दीव फोर्ट जेल है। इस जेल की खासियत ये है कि यह समुद्र के बीचो-बीच बनी हुई है और इसमें सिर्फ एक कैदी को रखा गया है। अगर आप दूर से इस जेल को देखेंगे तो यह समुद्र में खड़े किसी किले की तरह दिखाई देती है।

यह जेल 472 साल पुरानी है और ये टूरिस्टों को काफी आकर्षित करती है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस जेल में सिर्फ एक कैदी को रखा गया है जिसका नाम दीपक कांजी है। दीपक कांजी की उम्र 30 साल है और उसके ऊपर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। जानकारी के मुताबिक़ दीपक पर आरोप है कि उसने अपनी बीवी को जहर देकर मार डाला था।

आपको बता दें कि इस जेल में दीपक को ज़्यादा दिनों तक नहीं रखा जाएगा क्योंकि दीपक अभी ट्रायल पर है और जैसे ही ये ख़त्म होता है, दीपक को भी अन्य कैदियों की तरह ही दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस जेल में दीपक की सुरक्षा में हर वक्त 5 सिपाही और एक जेलर तैनात रहते हैं। साल 2013 में इस जेल को बंद करने की घोषणा कर दी गयी थी साथ ही कई सालों से इस जेल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इन तस्वीरों को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

रेस्टोरेंट से आता है दीपक के लिए खाना

आपको बता दें कि इस जेल में दीपक कांजी के लिए रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया जाता है। दरअसल एक ही कैदी होने की वजह से जेल प्रशासन ऐसा करता है और पास ही के एक रेस्टोरेंट से दीपक के लिए खाना मंगवाया जाता है। वहीं भारत की किसी अन्य जेल में खाना जेल के अंदर ही बनता है। लेकिन दीपक ज्यादा दिनों तक इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएगा क्योंकि ट्रायल खत्म होने के बाद उसे दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।