
खेल-खेल में बैटरी खा गया 14 महीने का बच्चा, आंत में जाते ही फट गयी और फिर...
नई दिल्ली: जब बच्चे छोटे होते हैं तो पेरेंट्स को काफी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि खेलने के चक्कर में कई बार बच्चे ऐसी चीज़ों को खा जाते हैं जो उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देती है। हाल ही में 14 महीने के एक बच्चे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसने एक बैटरीbattery खा ली थी। इस घटना के बाद बच्चे का एक बड़ा ऑपरेशन करना पड़ गया।
आपको बता दें कि यह मामला मध्यप्रदेशmadhya pradesh के ग्वालियरGwalior का है जहां पर एक 14 महीने के मासूम ने खिलौनों में लगाईं जाने वाली चिप बैटरी खा ली थी जिसके बाद इस बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया।
आपको बता दें आपागंज निवासी नईमुद्दीन खां के 14 माह के बच्चे सद्दन ने खिलौने में लगने वाली बटन बैटरी खा ली थी जिसके बाद यह बैटरी जैसे ही बच्चे के पेट में गयी ये फट गयी। आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये बैटरी बच्चे की आंत में फंस गयी थी और उस हिस्से में इंफेक्शन शुरू हो गया था। जब बच्चे को तकलीफ होनी शुरू हुई तो उसके पिता अस्पताल पहुंचे।
चेकअप करने के बाद पता चला कि बच्चे ने बैटरी खा ली है और अब उसके पेट का ऑपरेशन करना पड़ेगा। खैर डॉक्टरों ने इस बच्चे का ऑपरेशन किया और इस बैटरी को बाहर निकाल दिया साथ ही आंत के उतने हिस्से को काट दिया जहां इंफेक्शन हो रहा था। इसके बाद अब इस बच्चे की हालत ठीक है।
Published on:
18 Mar 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
