
Highway Traffic
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा है। इस दौरान कैलिफोर्निया ( California ) हाईवे पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बारे में सुनकर हर शख्स हैरान है। यहां के हाइवे पर फेस्क मास्क ( Face Mask ) बिखरे पड़े हुए थे।
इन बिखरे हुए फेस मास्क को देखकर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक ( Traffic ) जाम हो गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक किसी ट्रक से यह फेस मास्क ( Face Mask ) गिर गए हैं। इसलिए सैकड़ों में मेस्क मास्क हाइवे ( Highway ) पर बिखरे हुए दिखाई दिए।
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि एक व्यक्ति को एक व्हाइट ट्रक ( White Truck ) से फेस मास्क का बॉक्स बाहर फेंकते हुए देखा गया। लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियली पुष्टि नहीं हो सकी कि आखिर यह फेस मास्क ( Face Mask ) हाइवे पर गिरे कैसे?
कैलिफ़ोर्निया हाईवे पैट्रोल ने अपने फेसबुक ( Facebook ) पेज से हाईवे ( Highway ) पर बिखरे हुए मास्क की कुछ फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर साझा की गई इन फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे हाइवे पर सैकड़ों मास्क बिखरे हुए पड़े हैं।
हाईवे ( Highway ) पर बिखरे हुए इन मास्क ( Face Mask ) को साफ करने में घंटे भर से भी ज्यादा का वक्त लगा। जिस वजह से यहां वाहनों ( Vehicles ) की आवाजाही को रोकना पड़ा। जब हाइवे साफ हो गया उसके बाद यहां से गाड़ियों की आवाजाही की अनुमति दी गई।
Published on:
02 May 2020 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
