29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलिफोर्निया के हाईवे पर बिखरे पड़े फेस मास्क से लगा ट्रैफिक जाम, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

मुख्य हाइवे पर बिखरे पड़े थे मास्क ( Mask ) हाइवे पर रोकनी पड़ी वाहनों की आवाजाही

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 02, 2020

Highway Traffic

Highway Traffic

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा है। इस दौरान कैलिफोर्निया ( California ) हाईवे पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बारे में सुनकर हर शख्स हैरान है। यहां के हाइवे पर फेस्क मास्क ( Face Mask ) बिखरे पड़े हुए थे।

इन बिखरे हुए फेस मास्क को देखकर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक ( Traffic ) जाम हो गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक किसी ट्रक से यह फेस मास्क ( Face Mask ) गिर गए हैं। इसलिए सैकड़ों में मेस्क मास्क हाइवे ( Highway ) पर बिखरे हुए दिखाई दिए।

Lockdown 3.0: लॉक डाउन की बढ़ी अवधि में ग्रीन जोन में आने के क्या हैं मायने?

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि एक व्यक्ति को एक व्हाइट ट्रक ( White Truck ) से फेस मास्क का बॉक्स बाहर फेंकते हुए देखा गया। लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियली पुष्टि नहीं हो सकी कि आखिर यह फेस मास्क ( Face Mask ) हाइवे पर गिरे कैसे?

कैलिफ़ोर्निया हाईवे पैट्रोल ने अपने फेसबुक ( Facebook ) पेज से हाईवे ( Highway ) पर बिखरे हुए मास्क की कुछ फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर साझा की गई इन फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे हाइवे पर सैकड़ों मास्क बिखरे हुए पड़े हैं।

लॉकडाउन में अपने लाइफ पार्टनर से परेशान हो गई थी पत्नी, घर के बाहर बोर्ड पर लिखा मुझे मेरा पति बेचना है

हाईवे ( Highway ) पर बिखरे हुए इन मास्क ( Face Mask ) को साफ करने में घंटे भर से भी ज्यादा का वक्त लगा। जिस वजह से यहां वाहनों ( Vehicles ) की आवाजाही को रोकना पड़ा। जब हाइवे साफ हो गया उसके बाद यहां से गाड़ियों की आवाजाही की अनुमति दी गई।