10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट के ऊपर से गुजर गया ‘दो टन का ट्रक’, लेकिन बॉडी न बनाई होती तो मर जाता ‘ऑन द स्पॉट’

21 वर्षीय जैक मूर नाम के इस शख्स के ऊपर से दो टन का ट्रक गुज़र गया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, उनके सिक्स पैक एब्स की वजह से उनकी जान बच गई।

2 min read
Google source verification
truck ran over him six pack abs saved life of this man

पेट के ऊपर से गुजर गया 'दो टन का ट्रक', लेकिन बॉडी न बनाई होती तो मर जाता 'ऑन द स्पॉट'

नई दिल्ली। एक शख्स का कहना है कि अगर उसने जिम जाकर बॉडी न बनाई होती तो आज वो ज़िंदा न बचता। 21 वर्षीय जैक मूर नाम के इस शख्स के ऊपर से दो टन का ट्रक गुज़र गया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, उनके सिक्स पैक एब्स की वजह से उनकी जान बच गई। जी हां! आपने सही सुना! भले ही आपको ये सुनने में अचंभा और हैरानी हो लेकिन खबर एकदम पक्की है। बता दें कि, जैक के साथ हुए इतने बड़े हादसे के बाद भी उन्हें ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं। जैक का कहना है कि, उन्हें उनके सिक्स पैक एब्स ने बचाया है, उनका दवा है कि अगर सिक्स पैक एब्स नहीं होते तो इस हादसे में वो बच नहीं पाते। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैक अपनी गर्लफ्रेंड के नॉर्विच के अर्लहम पार्क में सनबाथ ले रहे थे, उसे समय वहां कचरा उठाने वाली ट्रक आई जो उन्हें रौंदती हुई चली गई।

देर रात खेत में सास के साथ ऐसा काम करते पकड़ा गया ससुर, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बता दें कि, इतने बड़े हादसे में जहां उनकी जान भी जा सकती थी वहां उनके फेफड़ों और लीवर को नुकसान पहुंचा है। डॉक्टर्स का कहना है कि, उन्हें उनकी फिटनेस ने बचा लिए वरना उनका परिवार उन्हें खो देता। लेकिन जैक खुशनसीब हैं तो उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। डॉक्टरों ने काफी हद तक जैक का इलाज कर दिया है बाकी उनका कहना है कि जैक एक फिट इंसान हैं वो जल्दी ही ठीक होकर फिर से सामान्य ज़िंदगी जी पाएंगे। एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में जैक ने बताया कि जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक ट्रक उनके ऊपर से गुज़र चुका था। जैक को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया उन्हें उस समय असहाय दर्द हो रहा था। बता दें कि, ट्रक ड्राइवर की इस लापरवाही के बाद उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया और उसपर 19 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

डंके की चोट पर किन्नर से प्यार करने लगा लड़का! वो सब भी किया जो लड़का-लड़की करते हैं और फिर एक दिन