scriptनदी में तैरती दिखी 5 मंजिला इमारत, इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है धमाल | viral video of floating restaurant in china | Patrika News
हॉट ऑन वेब

नदी में तैरती दिखी 5 मंजिला इमारत, इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है धमाल

China: चीन की नदी में तैरती दिखी 5 मंजिला ईमारत
घटना का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Jul 31, 2019 / 04:36 pm

Priya Singh

floating restaurant china

नई दिल्ली। हाल के दिनों में सोशल मीडिया ( social media ) प्लेटफॉर्म ट्विटर ( Twitter ) पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नदी में एक 5 मंजिला इमारत तैरती नज़र आ रही है। बता दें कि ये हैरान कर देने वाला नज़ारा चीन का है जहां यांग्त्से नदी में एक तैरती इमारत ने अपना ध्यान सबकी ओर खींच लिया। बता दें कि ये वीडियो एक साल पुराना है जो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। ट्विटर पर आते ही मात्र 11 सेकंड के इस वीडियो को वायरल होने में बिलकुल समय नहीं लगा।

हिजाब पहन रिंग में बेहिसाब रेसलिंग करती है ये महिला, वीडियो में देखें कैसे करती है धुनाई

https://twitter.com/Rainmaker1973/status/1155825990666506240?ref_src=twsrc%5Etfw

Massimo @Rainmaker1973 नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को 29 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Massimo ने बताया कि ‘चीन में ये सब होता है, देखिए 5 मंजिला इमारत चीन की नदी में तैरती हुई।’

पब्जी न्यू वर्जन के लॉन्च होते ही 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें क्या है इसकी खासियत

दरअसल, ये वीडियो नवंबर 2018 का है जब चीन के एक तैरते हुए रेस्टोरेंट को किसी बदलाव के कारण एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। जब इस 5 मंजिला रेस्टोरेंट नावों के ऊपर रखा गया दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो देखने में अद्भुत है।

Home / Hot On Web / नदी में तैरती दिखी 5 मंजिला इमारत, इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है धमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो