
Viral Video Of Friends Brought Murdered Friend Coffin On Ground For Last Goal
दोस्ती का रिश्ते को सबसे मजबूत रिश्ता माना जाता है। क्योंकि खून के रिश्ते तो भगवान ऊपर से ही तय कर के भेजता है, लेकिन दोस्त हम अपनी पसंद के मुताबिक चुनते हैं। यही वजह है कि जब दोस्ती निभाने की बात आती है दुनिया की कोई ताकत इसमें बाधा नहीं बन पाती है। दोस्ती की ऐसी ही मिसाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा ना सिर्फ उसकी आंखें नम हो गईं, बल्कि इस वीडियो ने उसका दिल भी छू लिया। जानते हैं आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है?
सोशल मीडिया पर रातों रात तस्वीरों से लेकर वीडियो तक वायरल हो जाते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये वायरल वीडियो मैक्सिको का बताया जा रहा है।
वीडियो दोस्ती पर आधारित है। इस वीडियो को देखर आपकी आंखें भी डबडबा जाएंगी।
दोस्ती ऐसा रिश्ता हो जो जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी मजबूत बना रहता है। दोस्त के प्रति लगाव या प्यार के बीच जिंदगी कभी दीवार नहीं बनती। वायरल वीडियो ने इस बात को बखूबी पूरा किया है।
यह भी पढ़ें - 19वीं सदी में अजीब था महिलाओं का पहनावा, एक साथ पहनने पड़ते थे कई कपड़े! वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में दोस्तों ने अपने फ्रैंड के कॉफिन को फुटबॉल ग्राउंड पर लाकर एक अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी। ये नजारा जिसने देखा उसकी आंखें भर आईं।
दोस्त नहीं तो उसके कॉफिन से ही करवाया गोल
दरअसल मैक्सिको में 16 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई। ये बात जब उसके दोस्तों को पता चली तो वे बहुत दुखी हुए। जिस युवक की हत्या हुई वो फुटबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी भी था। ऐसे में इस युवक के फ्यूनरल यानी अंतिम विदाई में जब उसके दोस्त पहुंचे तो खास अंदाज में फ्रेंड को श्रद्धांजलि दी।
इन दोस्तों को अपने फ्रेंड की याद आ रही थी। क्योंकि उनका दोस्त फुटबॉल का दीवाना था। यही वजह है कि उन्होंने दोस्त से आखिरी गोल करवाने की तैयारी की। वे उसके ताबूत को ग्राउंड पर गोल के सामने लाए और फुटबॉल को ताबूत से टकराकर गोल तक पहुंचाया। इस तरह उन्होंने उसे दुनिया में आखिरी दिन हीरो बना दिया और खुद उसकी याद में बिलखते नजर आए।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: जेब्रा के झुंड में छिपा है बाघ, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आपके पास है गिद्ध जैसी नजर
Published on:
22 Jul 2022 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
