
Video में देखें सांप-गधे का भयंकर युद्ध, सांप ने तड़प तड़प के तोड़ा दम, जानें फिर गधे का क्या हुआ?
नई दिल्ली।
Viral Video of Snake vs Donkey: आपने दो सांपों के बीच ( Snake Fight Video ) की लड़ाई तो खूब देखी होगी, लेकिन गधे और सांप ( Wildlife Video ) के बीच खूनी जंग शायद ही देखी हो। इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर गधे और सांप के बीच भयंकर युद्ध का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान ( Rajasthan ) के प्रतापगढ़ का है। यहां पीपलखूंट इलाके में माही नदी के तट पर 25 अगस्त 2020 की सुबह करीब नौ बजे सांप और गधे के बीच जिंदगी और मौत का खेल चलता रहा। दरअसल, एक डॉन्की माही नदी तट के किनारे घास चर रहा था। इसी दौरान घास के साथ ही एक सांप उसके मुंह में चला गया। इसके बाद डॉन्की हड़बड़ा ने लगा।
जिंदगी और मौत का खेल
दोनों के बीच जिंदगी और मौत का खेल चलता रहा। डॉन्की ना तो सांप को निगल पाया और ना ही बाहर निकाल पाया। लेकिन, दोनों के बीच एक-दूसरे से पीछा छुड़ाने की जद्दोजहद चलती रही। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप का आधा हिस्सा गधे के मुंह है और आधा हिस्सा बाहर की ओर लटका हुआ है। देखें वीडियो
सांप का जहर फैला
गधे के मुंह में सांप ने कई बार काट लिया, जिससे गले में जहर फैलने लगा। वहीं, गधे ने भी सांप को दांतों से चबा लिया। इससे सांप की तड़पने लगा और उसने दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही जहर के असर से गधे की भी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह जब उस रास्ते से जा रहे थे तो देखा कि एक सांप गधे के मुंह में है। दोनों ही एक दूसरे से छुड़ाने के लिए छटपटा रहे थे। है। आखिरकार गधे और सांप दोनों की मौत हो गई। इस वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Published on:
28 Aug 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
