9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के पहले SMS की होने जा रही है नीलामी, जानिए कितने करोड़ से शुरू होगी बोली

दुनिया के पहले मैसेज की नीलामी होने जा रही है। दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज वोडाफोन के नंबर से किया गया था। यही वजह है कि अब वोडाफोन दुनिया की इस पहले मैसेज को नीलाम करने जा रही है। इस मैसेज को भेजने वाला शख्स भी वोडाफोन कंपनी का ही कर्मचारी था।

2 min read
Google source verification
world first text message

नई दिल्ली। हमारी जिंदगी में मोबाइल और मैसेजिंग का महत्व कितना है ये तो आप जानते ही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला मैसेज कब भेजा गया था, जिसे पहली बार किसी हैंडसेट पर भेजा गया था। अगर नहीं, तो बता दें कि कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज 30 साल पहले वर्ष 1992 में भेजा गया था। खास बात यह है कि ये संदेश अब भी सुरक्षित है। यही नहीं इस मैसेज की नीलामी भी होने जा रही है। 21 दिसंबर को ये मैसेज नीलाम किया जाएगा। इसके नीलमी की शुरुआती कीमत भी काफी ऊंची रखी गई है।

इस शख्स ने किया था पहला मैसेज

दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज वोडाफोन के नंबर से किया गया था। यही वजह है कि अब वोडाफोन दुनिया की इस पहले मैसेज को नीलाम करने जा रही है। बता दें कि इस मैसेज को करनेवाला भी एक वोडाफोन कर्मचारी था। दरअसल इंजीनियर नील पापवर्थ की तरफ से न्यूबरी वर्कशायर में रिचर्ड जार्विस को 3 दिसंबर 1992 को पहला टेक्स्ट मैसेज भेजा गया था। पापवोर्थ ने रिचर्ड को यह SMS ऑर्बिटल 901 हैंडसेट पर भेजा था।

यह भी पढ़ेँः 2021 के सबसे पेचीदा शब्द, क्या आप इन्हें बोल पाएंगे

ये था दुनिया का पहला मैसेज

22 वर्षीय नील कंपनी के लिए शॉर्ट मैसेज सर्विस (SMS) पर काम कर रहे थे। इस दौरान उनकी ओर से जो पहला मैसेज भेजा गया था वे त्योहार से जुड़ा। इस मैसेज में क्रिसमस की बधाई ( Marry Christmas ) दी गई थी।

इस तरह 14 कैरेक्टर का यह मैसेज दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज बन गया था। मौजूदा समय में टेक्स्ट मैसेज काफी आम हो गया है। इसको लेकर व्हाट्सऐप समेत कई तरह के मैसेजिंग ऐप भी उपलब्ध हैं। जिन पर करोड़ों लोग रोजाना खरबों मैसेज करते हैं।

ये है मैसेज के नीलामी की शुरुआती कीमत

इस मैसेज को फ्रांस में एगट्स ऑक्‍सन हाउस (Aguttes Auction House) की ओर से नीलाम किया जा रहा है। इस टेक्स्ट मैसेज को क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrency ) में खरीदा जा सकता है। मैसेज को 2 लाख डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपए में नीलाम के लिए लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ेंः ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाला देश का पहला बौना व्यक्ति, लिम्का बुक में नाम दर्ज

वोडाफोन देगा प्रामाणिकता का सर्टिफिकेट

इस नीलामी में जीतने वाले को सबसे पहले वोडाफोन ग्रुप की ओर से प्रामाणिकता का एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके तहत उस शख्स को ऑरिजनल कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल का एक रेप्लिका मिलेगा, जिसे वोडाफोन ने तैयार किया है।