
हर तरफ चर्चा हो रही है पीली साड़ी वाली इस महिला पोलिंग अफसर की, जानें कौन है ये
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) चल रहा है। सभी राजनीतिक पार्टीयां अपना दमखम दिखाने में लगी हैं। वहीं कई नेता अपने बयानों के चलते चर्चा में भी बने हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच एक महिला ऐसी भी है जो नेताओं से ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर एक पीली साड़ी वाली महिला रिटर्निंग अफसर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस महिला की कई तस्वीरें फेसबुक पर भी वायरल हो रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये महिला है कौन।
फेसबुक ( Facebook ) पर दावा किया जा रहा है कि इस पीली साड़ी वाली महिला का नाम नलिनी सिंह है। बताया जा रहा है कि ये महिला 'मिसेज जयपुर' भी रह चुकी हैं। शेयर की गई तस्वीरों में बताया गया कि चुनाव में इस महिला की ड्यूटी इएसआई के निकट कुमावत स्कूल में थी। जहां पर मतदान 100 फीसदी हुआ। इसके बाद तो इन तस्वीरों को लोगों ने खूब शेयर किया। लेकिन जब इस महिला की सच्चाई सबके सामने आई तो हर कोई दंग रह गया। इस महिला का असली नाम नलिनी सिंह नहीं, बल्कि रीना द्विवेदी है। रीना लखनऊ ( Lucknow ) के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। साथ ही शेयर की जा रही तस्वीरें जयपुर की नहीं, बल्कि लखनऊ की हैं।
रीना का कहना है कि वो तो अपनी ड्यूटी कर रही थी क्योंकि उनका नाम मतदान करवाने के लिए नॉमिनेट हुआ था। वहीं जब हम लोग ईवीएम ( EVM ) लेकर अपनी टीम के साथ लौट रहे थे तभी किसी पत्रकार ने हमारी तस्वीरें लीं। इसके बाद ये काफी वायरल ( viral ) हो गई और अब रास्ते चलते हुए भी लोग मेरे साथ सेल्फी ले रहे हैं। रीना ने इस बात को भी साफ कर दिया कि उनके मतदान केंद्र में 100 नहीं बल्कि 70 फीसदी मतदान हुआ।
Published on:
12 May 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
