हुबली

हम जानते हैं कि शेट्टर ने कैसे टिकट दिया

विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि उन्हें सब पता है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने अतीत में कैसे टिकट प्राप्त किया और कैसे टिकट दिया। शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेश ने शेट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले 30 वर्षों से जगदीश शेट्टर को सब कुछ दिया है। भाजपा ने सबसे ज्यादा लिंगायतों को मुख्यमंत्री बनाया है। समाज को राजनीति में घसीटने का काम शेट्टर को नहीं करना चाहिए।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023
हम जानते हैं कि शेट्टर ने कैसे टिकट दिया,हम जानते हैं कि शेट्टर ने कैसे टिकट दिया

विधायक टेंगिनकाई ने साधा निशाना
हुब्बल्ली. विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि उन्हें सब पता है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने अतीत में कैसे टिकट प्राप्त किया और कैसे टिकट दिया। शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेश ने शेट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले 30 वर्षों से जगदीश शेट्टर को सब कुछ दिया है। भाजपा ने सबसे ज्यादा लिंगायतों को मुख्यमंत्री बनाया है। समाज को राजनीति में घसीटने का काम शेट्टर को नहीं करना चाहिए।

शेट्टर के साथ गलत हुआ है, तो यदि उनमें ताकत है तो उसे सुधारें। ऐसा करना छोडक़र राजनीति और समाज को जोडऩे का काम नहीं करना चाहिए। कांग्रेस में शेट्टर को पहचान नहीं मिलने की पीड़ा के कारण वे भाजपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई टिकट बिक्री के लिए नहीं है। कुछ लोग प्रचार पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

........................................................................

चैत्रा कुंदापुर के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज

उडुपी. कपड़े की दुकान लगाकर देने का झांसा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में चैत्रा कुंदापुर के खिलाफ ब्रह्मावर तालुक के कोट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह है मामला

सुदीन ने चैत्रा के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि 2015 में परिचित हुई चैत्रा ने भाजपा में कई उच्च पदस्थ मंत्रियों और विधायकों के निकट संपर्क में होने का विश्वास दिलाया था। उडुपी और कोट में कपड़े की दुकानें खोलने में मदद का वादा करके 2018 से 2022 तक कई चरणों में 5 लाख रुपए प्राप्त किए थे।।

बाद में जब चैत्रा के बर्ताव पर संदोह होने पर कपड़े की दुकान खुलवाने की जिद करने पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज कराने और गुंडों से जान से मारने की धमकी दी।

Published on:
20 Sept 2023 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर