
आंध्रप्रदेश: स्थानीय निकाय चुनाव नामांकन के दौरान हिंसक घटनाएं आईं सामने
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के म्युनिसिपल तथा जिला परिषद् चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के दौरान बुधवार को कईं हिंसक घटनाएं सामने आई। 2-3 जगहों पर राजनेताओं पर जानलेवा हमले होने की ख़बर है। गुंटूर जिले के मचेर्ला में नामांकन भरने जा रहे टीडीपी नेताओं पर सत्ताधारी वाईएसआरसीपी के लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में वकील पी.किशोर लहू लुहान हो गए।
दूसरी घटना में श्रीकाकुलम जिले के पोंडूरू में एमपीटीसी के नामांकन भरने के लिए आए बीजेपी उम्मीदवार को रोक दिया गया। चुनाव अधिकारी से शिकायत और पुलिस के बीच बचाव के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया। इधर, टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता विपक्षी नेताओं पर चुन-चुन कर हमला कर रहे हैं। जनसेना पार्टी के नेताओं को भी नामांकन भरने से रोके जाने खबरें आ रही हैं। मधुसूदन रेड्डी का नामांकन पत्र फाड़ दिया गया। वहीं अनंतपुर जिले में टीडीपी वाईएसआर और अनंत पार्टियों के बीच टकराव की घटनाओं के बाद जिले में तनाव का माहौल पैदा हो गया था।
बता दें कि बुधवार को 660 जेडपीटीसी और 9984 एमपीटीसी सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन था।
Published on:
11 Mar 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
