28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्रप्रदेश: स्थानीय निकाय चुनाव नामांकन के दौरान हिंसक घटनाएं आईं सामने

Andhra Pradesh News: इधर, टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि (Andhra Pradesh Government) सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) के कार्यकर्ता विपक्षी नेताओं पर चुन-चुन कर (Violence During Andhra Pradesh Local Body Election Nomination) हमला कर रहे (Andhra Pradesh News In Hindi) हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
Violence During Andhra Pradesh Local Body Election Nomination, Andhra Pradesh News, Andhra Pradesh News In Hindi

आंध्रप्रदेश: स्थानीय निकाय चुनाव नामांकन के दौरान हिंसक घटनाएं आईं सामने

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के म्युनिसिपल तथा जिला परिषद् चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के दौरान बुधवार को कईं हिंसक घटनाएं सामने आई। 2-3 जगहों पर राजनेताओं पर जानलेवा हमले होने की ख़बर है। गुंटूर जिले के मचेर्ला में नामांकन भरने जा रहे टीडीपी नेताओं पर सत्ताधारी वाईएसआरसीपी के लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में वकील पी.किशोर लहू लुहान हो गए।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी के आंकड़ों ने चौंकाया, झारखंड ने राष्ट्रीय औसत दर को पछाड़ा

दूसरी घटना में श्रीकाकुलम जिले के पोंडूरू में एमपीटीसी के नामांकन भरने के लिए आए बीजेपी उम्मीदवार को रोक दिया गया। चुनाव अधिकारी से शिकायत और पुलिस के बीच बचाव के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया। इधर, टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता विपक्षी नेताओं पर चुन-चुन कर हमला कर रहे हैं। जनसेना पार्टी के नेताओं को भी नामांकन भरने से रोके जाने खबरें आ रही हैं। मधुसूदन रेड्डी का नामांकन पत्र फाड़ दिया गया। वहीं अनंतपुर जिले में टीडीपी वाईएसआर और अनंत पार्टियों के बीच टकराव की घटनाओं के बाद जिले में तनाव का माहौल पैदा हो गया था।

यह भी पढ़ें:374 करोड़ के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें कहां करते हैं सबसे ज्यादा निवेश

बता दें कि बुधवार को 660 जेडपीटीसी और 9984 एमपीटीसी सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन था।

आंध्रप्रदेश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:LIVE NOW: भाजपा में शामिल होकर बाेले ज्योतिरादित्य सिंधिया- भाजपा ने जनसेवा का मंच प्रदान किया