
ट्रायल रन में 40 मिनट पहले पहुंची काचीगुडा— यशवंतपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, परिचालन 25 से
हैदराबाद. काचीगुडा-यशवंतपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन में गुरुवार को निर्धारित समय से 40 मिनट पहले यशवंतपुर स्टेशन पहुंच गई। सुबह 5:30 बजे काचीगुडा से रवाना हुई ट्रेन को दोपहर दो बजे यशवंतपुर पहुंचना था। इस ट्रेन का परिचालन 25 सितम्बर से होगा। 24 सितम्बर को प्रधानमंत्री आठ अन्य वंदे भारत ट्रेनों के साथ ही इस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) कुसुमा हरिप्रसाद ने बताया कि काचीगुडा-यशवंतपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ कोच हैं। इनमें सात चेयरकार व एक एक्जीक्यूटिव क्लास का कोच है। सात चेयरकार में 560 यात्री सफर कर सकेंगे। जबकि एक एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच में 52 यात्री सफर का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि बेंगलूरु रेल मंडल के लोको पायलट के. रविकांत कुमार, सहायक लोको पायलट प्रियांशु सिन्हा व गार्ड आर के मीणा काचीगुडा से ट्रेन यशवंतपुर लेकर आए थे। जबकि गुंतकल मंडल के लोको पायलट सैयद सलीम व सहायक लोको पायलट एन. सी. वेंकटरंगा व गार्ड टीपीआर गोपाल यशवंतपुर-काचीगुडा वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर गए।
Published on:
21 Sept 2023 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
