(हैदराबाद): आए दिन राहगीरों से दिन दहाड़े छीना झपटी के मामले सामने आते रहते है। झपट्टा मार ज्यादातर महिलाओं को अपना शिकार बनाते है। पावर बाइक्स पर आने वाले चोर झपट्टा मारकर, तुरंत फरार हो जाते है। पीड़ित इंसान देखता रह जाता है। पर एक महिला ने मोपेड पर आए चोर को ऐसा जवाब दिया कि वह जिंदगी भर याद रखेगा। इस साहसी महिला से चोरी करने वाले चोर के साथ खुद चोरी हो गई और उसके बाद…
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना कहा कि है अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन हुआ यूं कि एक महिला रास्ते में जाती रहती है। उसके कंधे पर बैग लटका हुआ रहता है। पीछे से एक बदमाश आता है जो गाड़ी खड़ी करके महिला का पर्स छीनने की कोशिश करता है उसके बाद जो हुआ उसे आप खुद ही वीडियो में देख सकते है। चोर से निपटने के महिला के तरीके की जमकर तारीफ हो रही है। चोरों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे ही तरीके काम में आने वाले है। पर हो सकता है कि कभी चोर हम पर भारी पड़े क्योंकि वह पूरी तैयारी के साथ आते हैं जबकि पीड़ित इन सबसे बेख़बर रहता है। इसलिए सावधानी पूर्वक लोहा लेना चाहिए। फिलहाल तो आप यह वीडियो देखकर आनंद लिजिए, बेचारा चोर…
आंध्रप्रदेश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: Video: मोहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, गिरी मकान की छत और…