scriptVideo: हैदराबाद की सड़क पर फास्ट एंड फ्यूरियस, फ्लाईओवर से कार ने लगाई छलांग, ले ली लोगों की जान | Watch: Video Car Jumped From Flyover In Hyderabad | Patrika News

Video: हैदराबाद की सड़क पर फास्ट एंड फ्यूरियस, फ्लाईओवर से कार ने लगाई छलांग, ले ली लोगों की जान

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Nov 23, 2019 06:43:19 pm

Submitted by:

Prateek

फिल्मों में आप अक्सर गाडियों के स्टंट देखकर रोमांचित हुए (Car Jumped From Flyover) होंगे, पर (Car Stunt Video) रियल लाइफ में (Fast And Furious Stunt Video) यूं करना (Car Accident Video) बेहद हानिकारक हो सकता है…

Car Jumped From Flyover,Car Stunt Video, Fast And Furious Stunt Video

file photo

(हैदराबाद): फिल्मों में आप अक्सर गाडियों के स्टंट देखकर रोमांचित हुए होंगे। ऐसे दृश्य रोंगटे खड़े कर देते है। पर रियल लाइफ में यूं करना बेहद हानिकारक हो सकता है। एक ऐसा ही हादसा हैदराबाद में हुआ। रायदुर्गम में जैव विविधता जंक्शन पर स्थित फ्लाईओवर से एक चलती कार नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी

 

https://twitter.com/hashtag/Hyderabad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस घटना का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही दिल दहलाने वाला है। ब्रिज पर गाडियां चलती रहती है। जबकि फ्लाइओवर से नीचे भी यातायात आराम से चलता रहता है और लोग पैदल भी चलते है। तभी ऊपर से गाड़ी बाउंड्री तोड़कर नीचे आ जाती है। ऐसा किस वजह से हुआ अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें

नजरबंद कश्मीरी नेताओं से मिले परिजन, बाहर आकर सुनाया दुखड़ा


इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार चालक और 2 अन्य लोगों को चोटें आईं हैं। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर ने हादसे में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। जैव विविधता जंक्शन पर फ्लाईओवर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो